मंदसौर की वर्णिका ने भारत के लिए दागा वर्ल्ड रोलबॉल में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय गोल

दुबई में आयोजित हो रही रोल बॉल वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा भारत 

56

मंदसौर की वर्णिका ने भारत के लिए दागा वर्ल्ड रोलबॉल में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय गोल

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट 

मंदसौर । जिले ही नहीं पूरे प्रदेश के लिए अत्यंत गर्व और प्रसन्नता का विषय है दुबई में चल रहे सातवें रोल बॉल वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मंदसौर खिलाड़ी वर्णिका ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए अपना पहला इंटरनेशनल गोल किया और भारत को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया ।

उल्लेखनीय है कि नेशनल टीम में चयनित हुई मंदसौर की बालिका वर्णिका ने एक महीने का कड़ा परिश्रम कर पुणे में आयोजित नैशनल कैंप में भारतीय टीम की बाकी खिलाड़ियों के साथ सामंजस्य व आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षण प्राप्त कर दुबई में आयोजित हो रही वर्ल्ड का प्रतियोगिता में भाग लेने दुबई के लिए उड़ान भरी वहां आयोजित मैच में सऊदी अरब के खिलाफ अपना प्रदर्शन करने का मौका पहली बार अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर मिला जहां भारत की धमाकेदार जीत में मंदसौर की वर्णिका का एक महत्वपूर्ण गोल रहा।

भारतीय वूमेंस टीम के ग्रुप में वियतनाम और सऊदी अरेबिया की टीमें शामिल है।

मंदसौर की प्रतिभावान महिला खिलाड़ी वर्णिका के श्रेष्ठ प्रदर्शन ओर टीम के लिए पहले गोल की उपलब्धि पर जिला रोलबॉल के अध्यक्ष विकास आचार्य जिला स्केटिंग संघ के अध्यक्ष कपिल भंडारी, मध्य प्रदेश रोल बॉल संघ के सहसचिव सचिन काले, अनिल चौधरी, अनिल जैन, कैलाश गुर्जर, जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा लीड कॉलेज खेल अधिकारी राजू कुमार महेंद्र शुक्ला, हॉकी कोच अविनाश उपाध्याय, जन परिषद मंदसौर चैप्टर अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल बेडमिंटन एसोसियेशन सचिव कुलदीप सिंह चौहान, वालीबॉल एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान सचिव त्रिभुवन कवीश्वर नियुद्ध प्रशिक्षक प्रवीण भंडारी जलज सिसोदिया, दिव्यांशु परमार, कनिष्क पवार, लाभांशी हेजू सहित अभिभावकों को व सीनियर खिलाड़ियों ने बधाई दी व अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।