वरुण गांधी और संघमित्रा मौर्य का टिकट कटा, BJP की पांचवी लिस्ट में जानिए क्या है खास

404

वरुण गांधी और संघमित्रा मौर्य का टिकट कटा, BJP की पांचवी लिस्ट में जानिए क्या है खास

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवी सूची में 111 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया है.

रनौत के अलावा सूची में अन्य नाम नवीन जिंदल और मेनका गांधी के नाम भी शामिल हैं. नवीन जिंदल ने आज ही बीजेपी की सदस्यता ली है. सदस्यता मिलने के साथ ही उन्हें कुरुक्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. इसी तरह से कांगड़ा से सीनियर बीजेपी नेता डॉक्टर राजीव भारद्वाज को चुनाव मैदान में उतारा गया है, लेकिन वरुण गांधी और संघमित्रा मौर्य को टिकट नहीं मिला है. इसी तरह से कई सांसदों का टिकट कट गया है.

Kangana & Arun’s Names in BJP’s List : BJP की 111 उम्मीदवारों की लिस्ट में कंगना रनौत और अरुण गोविल के भी नाम! 

लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपनी पांचवीं सूची में आंध्र प्रदेश की छह सीटों, बिहार की 17 सीटों, गोवा की एक सीट, गुजरात की छह सीट, हरियाणा की चार सीट, हिमाचल प्रदेश की दो सीट, झारखंड की तीन सीट, कर्नाटक की चार सीट, केरल की चार सीट, महाराष्ट्र की तीन सीट, ओडिशा की 21 सीट, राजस्थान की सात सीट, सिक्किम की एक सीट, तेलंगाना की दो सीट, उत्तर प्रदेश की 13 सीट और पश्चिम बंगाल की 19 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.

वरुण गांधी को नहीं मिला टिकट

मेनका गांधी के पुत्र वरुण गांधी को इस बार उम्मीदवार नहीं बनाया गया है. उनकी जगह जितिन प्रसाद को पीलीभीत से उम्मीदवार बनाया गया है. मेरठ से अरुण गोविल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, बेलगाम ( कर्नाटक) से जगदीश शेट्टार को बनाया गया है. बक्सर से अश्विनी चौबे का टिकट कटा गया है और मिथिलेश तिवारी को दिया गया है. सासाराम से छेदी पासवान का टिकट कटा है और शिवेश राम को टिकट दिया गया है.

नवादा से विवेक ठाकुर को टिकट दिया गया है. वहीं, मुजफ्फरपुर से अजय निषाद का कटा है और राजभूषण को दिया गया. पिछली बार वीआईपी पार्टी से वह मुज्जफरपुर से लड़े थे. झारखंड की दुमका से सीता सोरेन को टिकट दिया गया है. सीता सोरेन झारखंड की सीएम हेमंत सोरेन की भाभी हैं. वह हाल में झारखंड मुक्ति मोर्चा से नाता तोड़ कर बीजेपी में शामिल हुई हैं. बिहार में बीजेपी ने कुल 4 नए लोगों को मौका दिया है. 3 पुराने सांसदों का टिकट कटा है. 1 सीट एडजस्टमेंट में चली गई है.

सांसद रमेश कौशिक का टिकट कटा

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र से टिकट दिया गया है. हरियाणा सरकार में निर्दलीय कोटे से जेल और बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को हिसार से टिकट दिया गया है. सोनीपत में अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद आरोपों में घिरे सिटिंग सांसद रमेश कौशिक का टिकट काटकर राई से विधायक मोहन लाल बडोली को टिकट दिया गया है. रोहतक से सिटिंग सांसद अरविंद शर्मा को एक बार फिर से टिकट दिया गया है.

कर्नाटक में बचे 5 सीटों में से 4 पर प्रत्याशी घोषित किए गये हैं. अब सिर्फ चित्रदुर्ग सीट पर घोषणा बाकी है. जारी लिस्ट में 4 में से 3 उम्मीदवारों के टिकट काटे गए हैं. बेलगाम से मंगला सुरेश अंगदी का टिकट काटकर जगदीश सेट्टर को दिया गया है. फायर ब्रांड हिंदू नेता अनंत कुमार हेगड़े का टिकट उत्तर कन्नडा से कटा और वहां से विश्वेश्वर हेगड़े कागेड़ी को टिकट दिया गया है. चिकबल्लापुर से सीटिंग संसद बचे गौड़ा का टिकट कटा है और वहां से के सुधाकर को टिकट दिया गया है.

बदायूं से कटा संघमित्रा मौर्य का टिकट

उत्तर प्रदेश केकानपुर से सत्यदेव पचौरी के बदले रमेश अवस्थी को टिकट दिया गया है. जो पत्रकार रहे हैं. इससे पहले बीजेपी में वे किसी पद पर नहीं रहे. पिछले कुछ सालों से पार्टी से जुड़े रहे. बदायूं से संघमित्रा मौर्य का टिकट काट कर दूर्विजय शाक्य को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. वे बीजेपी के ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष हैं. पार्टी ने अब तक किसी शाक्य नेता को टिकट नहीं दिया था. जबकि समाजवादी पार्टी ने फर्रुखाबाद और एटा लोकसभा सीटों पर शाक्य बिरादरी का उम्मीदवार दिया है.

बहराइच सुरक्षित सीट से वर्तमान सासंद अक्षयवर लाल गौड़ के बेटे आनंद गौड़ को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. सुल्तानपुर से मेनका गांधी फिर से चुनाव लड़ेंगी. लेकिन उनके बेटे वरुण गांधी का टिकट कट गया है. वे पीलीभीत से सांसद थे. उनके बदले योगी सरकार में लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को टिकट मिला है. इससे पहले वे कांग्रेस से धौरहरा से सांसद कांग्रेस पार्टी से रहे हैं. वे मूल रूप से शाहजहांपुर के रहने वाले हैं.

पूर्व मंत्री संतोष गंगवार का टिकट कटा

बरेली से पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान सासंद संतोष गंगवार का टिकट कट गया है. उनके बदले क्षेत्रपाल गंगवार बीजेपी से उम्मीदवार बनाए गए हैं. योगी की पिछली सरकार में मंत्री रह चुके हैं. पिछले विेधानसभा चुनाव में वे बहेड़ी से चुनाव हार गए थे. वे कुर्मी बिरादरी के हैं. संतोष गंगवार बरेली से आठ बार सांसद रहे.

बाराबंकी से वर्तमान सासंद उपेन्द्र रावत का टिकट कट गया है. वे एक तथाकथित सेक्स सीडी कांड में फ़ंस गए थे. उनकी जगह पूर्व विेधायक राजरानी रावत को टिकट दिया गया है. जो अभी बाराबंकी की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. अलीगढ़ से वर्तमान सांसद सतीश गौतम को फिर से टिकट मिला है. वे 2014 और 2019 में भी अलीगढ़ से सांसद रहे हैं. कोठी से वर्तमान सांसद राजेन्द्र अग्रवाल का टिकट गया है. उनकी जगह रामायण सीरियल में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को टिकट मिला है. वे वैश्य बिरादरी के हैं. इसी बिरादरी के अतुल गर्ग को गाजियाबाद से टिकट मिला है. वे योगी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. यहाँ से केंद्रीय मंत्री वी के सिंह का टिकट कट गया है.