वसुन्धरा राजे का राजस्थान में क्रेज़ बना हुआ

श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन ने भी पूर्व सीएम राजे  के पैर छूकर आशीर्वाद लिया भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का राजस्थान में क्रेज़ बना हुआ दिखाई दे रहा है।

450

वसुन्धरा राजे का राजस्थान में क्रेज़ बना हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा के बाद चित्तौड़गढ़ जिले के सांवरिया सेठ में हेलीकॉप्टर द्वारा दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंची तो वहाँ जन सैलाब उबर पड़ा ।

नंदी गौशाला स्थित हेलीपैड पर जालौर सिरोही के भाजपा सांसद देवजी पटेल, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम, सिवान के विधायक हमीर सिंह धायल पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, पूर्व विधायक बाबू सिंह और पूर्व विधायक तरुण राय कागा, नंदी गौशाला कमेटी बाड़मेर नगर परिषद के सभापति एवं कांग्रेस नेता दिलीप माली ने उनका स्वागत किया। हालाँकि भाजपा संगठन का जिला अध्यक्ष और कोई पदाधिकारी पूर्व सीएम राजे की अगवानी करने नहीं पहुंचा।

WhatsApp Image 2023 10 03 at 12.30.53 AM

पूर्व सीएम राजे भामाशाह स्वर्गीय तन सिंह चौहान के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने यहाँ पहुंची थी। राजे ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

वसुन्धरा राजे ने श्रद्धांजलि सभा में कहा कि यह राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। उन्होंने वहां मौजूद पत्रकारों से कहा कि यह सामाजिक कार्यक्रम है इसमें कोई राजनीति की बात नहीं हो रही। राजे ने कार्यक्रम कार्यक्रम में आए साधु संतों से आशीर्वाद लिया। श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन ने भी पूर्व सीएम राजे  के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे मंगलवार को सुबह 10 बजे बाड़मेर से रवाना होकर 12 बजे जैसलमेर के तनोट माता मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद 1:00 बजे भादरिया राय मंदिर, 2 बजे ब्रह्म धाम मंदिर आसोतरा (बालोतरा) पहुंचेगी। वहां से उनका सड़क मार्ग से जसोल धाम और नाकोडा मंदिर के भी दर्शन करने का प्रोग्राम है। राजे मंगलवार शाम करीब 5 बजे आसोतरा हेलीपैड से जयपुर के लिए रवाना होगी।