VC Inspected Royal College : विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया राॅयल काॅलेज का अवलोकन!
Ratlam : विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने शहर के शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों का अवलोकन किया। उनका रतलाम दौरा मुख्यत विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परिक्षाओं के संचालन हेतु नवीन परीक्षा केन्द्रों की स्थापना को लेकर रहा तथा लोकसभा चुनाव में काॅलेज के विद्यार्थी जो नवीन मतदाता होते हैं, उनको लोकतंत्र के इस पर्व पर किस तरह मतदान हेतु जागरूक किया जाए, इस बात पर केंद्रित रहा।
शहर के शासकीय महाविद्यालय के अवलोकन के पश्चात् कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय एस.एस.आई.टी. कालेज पहुंचे, जहां उन्होंने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं संचालकों से भेंट की तथा अधिक से अधिक मतदान हो सके, इस संबंध में शपथ दिलाई।
तत्पश्चात् कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय प्रथम बार सालाखेड़ी स्थित राॅयल कैम्पस पहुंचे, जहां राॅयल काॅलेज के स्टाॅफ डॉक्टर प्रवीण मंत्री, डी आर पुरोहित, डॉ.आर के अरोरा आदि ने उनका स्वागत किया गया।
कुलपति अखिलेश कुमार पांडेय ने राॅयल काॅलेज को विक्रम विश्वविद्यालय का परीक्षा केन्द्र बनाए जाने संबंधी दृष्टिकोण से काॅलेज की अधोसंरचना का अवलोकन किया।
कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय के इस रतलाम दौरे में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅक्टर वाय.के. मिश्रा, शासकीय स्वामी विवेकानंद वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.के. माथुर, शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ सुरेश कटारिया, एस.एस.आई.टी. काॅलेज के संचालक विम्पी छाबड़ा, योगेन्द्र सागर काॅलेज के संचालक उमेश शर्मा, अरिहंत काॅलेज के प्रशासक आकाश खाण्डेकर आदि उपस्थित रहे।