VC’s Announcement : जनजातीय समाज के उत्थान के लिए DAVV में शोध पीठ की स्थापना होगी!

स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय नायकों के योगदान पर एक दिवसीय संगोष्ठी

723

VC’s Announcement : जनजातीय समाज के उत्थान के लिए DAVV में शोध पीठ की स्थापना होगी!

अलीराजपुर से अनिल तंवर की रिपोर्ट

Alirajpur : शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर में स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय नायकों के योगदान पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर की कुलपति डॉ रेणु जैन थी। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा और नृत्य के साथ स्वागत किया।

WhatsApp Image 2023 03 04 at 6.40.38 PM

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ रेणु जैन ने अपने संबोधन में कहा कि जनजातीय नायकों ने गुलामी के दौर में हमारे देश का स्वभिमान बनाए रखा। जननायकों के कार्य आज जनजातीय समाज के लोगो मे जागरूकता ला रहा है। अपने कहा कि जनजातीय लोगों की संस्कृति बड़ी पावन है। हमें उस पर गर्व होना चाहिए। आज जो आधुनिकता के कारण हमारे लोक संस्कृति लुप्त हो रही है उसे शिक्षित युवकों द्वारा बचाए जाने की आवश्यकता है।

कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा भील और निमाड़ी शोध पीठ संस्थान है। विश्वविद्यालय द्वारा जनजातीय समाज के उत्थान के लिए एक शोध पीठ की स्थापना की जाएगी, जिसमें विद्यार्थी अपना योगदान दे सकते है। इस अवसर पर आपने सोंडवा महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाने की बात भी कही गई।

WhatsApp Image 2023 03 04 at 6.40.40 PM

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह ने सबसे पहले अतिथियों का स्वागत कर परिचय कराया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हमारे जनजातीय जननायकों का बहुमूल्य योगदान रहा, जिसे कभी कोई भुला नहीं सकता।

प्राचार्य प्रो महेंद्र सिंह, जनजातीय समाज के जननायकों द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अतुलनीय योगदान के बारे में अतिथि वक्ताओं मालवा प्रान्त जनजातीय विकास मंच के प्रमुख कैलाश अमलियार, अखिल भारतीय जनजातीय युवा प्रमुख वैभव सुरंगे, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के निदेशक महाविद्यालय परिषद के डॉ राजीव दीक्षित, संभाग के नोडल अधिकारी डॉ सखाराम मुजाल्दे और छीतू किराड़ के इतिहास पर शोधकर्ता अनिल तंवर भी थे।

कार्यक्रम के जिला संयोजक प्रो प्रकाश वास्कले ने संगोष्ठी की रूपरेखा का विस्तार से परिचय कराया। इस दौरान देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आईईटी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ परेश अत्री, डॉ जितेंद्र सिंह, प्रो रेखा आचार्य, प्रो माया इंगले सहित महाविधालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में वीडियो के द्वारा जनजातीय नायकों पर बलिदान की फ़िल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ सीताराम गोले ने एवं आभार महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एसएल देवड़ा ने माना।