विधायकों की परफार्मेंस रिपोर्ट ले रहे हैं वीडी और सीएम शिवराज

क्षेत्र की कमजोरी सुधारने के लिए दिए दिशा निर्देश

578

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा अब विधायकों के परफार्मेंस रिपोर्ट और उनके क्षेत्र की कमजोरियों से उन्हें अवगत कराने के लिए बैठकें कर रहे है। इसकी शुरुआत गुरुवार को रीवा और नर्मदापुरम जिलों के विधायकों से जिलावार चर्चा के साथ हो गई है। बैठक में विधायकों को संघ की ओर से भाजपा को मिली रिपोर्ट के फीडबैक से अवगत कराया गया और उनसे क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने के साथ जनता के बीच सतत संवाद बनाने के लिए कहा गया। इसके साथ ही चुनाव जीतने के लिए जो महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, उन पर भी जानकारी ली गई।o

मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक में सबसे पहले रीवा जिले के विधायकों के साथ सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने चर्चा की। इनके बीच एक घंटे तक चर्चा के बाद नर्मदापुरम जिले के विधायकों को बैठक के लिए बुलाया गया। बैठक को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने विधायकों को बैठक के लिए सीधे बुलाने की बजाय संगठन के माध्यम से बुलवाया है। प्रदेश संगठन के निर्देश पर जिला अध्यक्षों ने विधायकों को सूचना दी है कि सीएम निवास में मीटिंग के लिए बुलाया गया है। इसके लिए कोई अलग से जानकारी लाने के लिए भी नहीं कहा गया है।

पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की समीक्षा

जिला वार हुई बैठकों में विधायकों से पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव के जनपद व जिला पंचायत वार तथा नगरीय निकाय वार परफार्मेंस पर भी बात की गई और विधायकों की जनता के बीच खराब छवि के चलते चुनाव में मिली हार के बारे में अवगत कराया गया। सभी विधायकों से यह भी पूछा गया कि कौन से फैक्टर आने वाले समय में जीत के लिए जरूरी साबित हो सकते हैं।

संघ की रिपोर्ट ने पचास से अधिक विधायकों के लिए बताया है खतरा

पार्टी सूत्रों के अनुसार संघ द्वारा विधायकों की क्षेत्र में सक्रियता और उनके प्रति जनमानस की सोच को लेकर फीडबैक के बाद जो रिपोर्ट दी है उसमें पचास से अधिक विधायकों के परफार्मेस पर सवाल उठाए हैं। इसमें रीवा जिले के भी आधे विधायकों की स्थिति खराब बताई गई है। निकाय और पंचायत चुनाव में मिली हार के लिए कहीं न कहीं विधायकों की निष्क्रियता को जिम्मेदार माना जा रहा है। इसलिए भी अभी से विधायकों को अपने क्षेत्र में सक्रिय होने के लिए कहा जा रहा है।

 *नड्डा से मुलाकात के बाद बैठक* 

मुख्यमंत्री चौहान दो दिन पहले दिल्ली गए थे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर आए हैं। वहां उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को प्रदेश के नव निर्वाचित पंचायत व नगरीय निकाय प्रतिनिधियों के सम्मेलन में शामिल होने का न्यौता दिया है। विधायकों की जिला वार बैठकों को इससे भी जोड़ा जा रहा है।