VD Sharma Also Unaware of List : प्रदेश अध्यक्ष को भी जारी लिस्ट की जानकारी बाद में हुई!
Bhopal : भाजपा की गुरुवार को घोषित हुई लिस्ट की गोपनीयता कितनी ज्यादा थी, इस बात का पता इससे लगता है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भी आखिरी तक लिस्ट घोषित होने की जानकारी नहीं थी।
गुरुवार दोपहर जब भाजपा ने दिल्ली से अपनी लिस्ट जारी की, तब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा कार्यालय से आधे घंटे के लिए कहीं बाहर गए थे। वहां उनसे मिलने का इंतजार कर रहे लोगों को वे आधे घंटे बाद मिलने का कहकर गए। लेकिन, वे 5 मिनिट बाद ही लौट आए। उन्हें उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने की जानकारी भी शायद रास्ते में मिली, तभी वे वापस कार्यालय लौट आए। भाजपा के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि प्रदेश अध्यक्ष को लिस्ट जारी होने की कोई सूचना नहीं थी, उन्हें इसकी सूचना सोशल मीडिया पर आने के बाद ही मिली।
कल सुबह तक कहा गया था कि प्रदेश की 230 सीटों के लिए दूसरे राज्यों से 230 विधायक आ रहे हैं, जिन्हें 19 अगस्त को भोपाल में प्रशिक्षण दिया जाएगा। वे 20 अगस्त से अपनी निर्धारित सीटों पर जाकर वहां का सर्वें करेंगे और पैनल बनाकर अपनी रिपोर्ट देंगे। लेकिन, उससे पहले ही 17 अगस्त को पहली लिस्ट जारी हो गई!
माना जा रहा है कि परसों हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को अंतिम किया गया होगा लेकिन इस बात का अहसास पार्टी अध्यक्ष को भी नहीं था कि इन नामों की घोषणा हाई कमान द्वारा अगले दिन ही कर दी जाएगी।