“मन की बात” कार्यक्रमों पर आधारित मैराथन सेमिनार “NOT OUT @100” का उद्घाटन वीडी शर्मा ने किया!

457

“मन की बात” कार्यक्रमों पर आधारित मैराथन सेमिनार “NOT OUT @100” का उद्घाटन वीडी शर्मा ने किया!

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को रवींद्र भवन में आयोजित प्रधानमंत्री मोदी के “मन की बात” कार्यक्रमों पर आधारित मैराथन सेमिनार “NOT OUT @ 100” का उद्घाटन किया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सेमिनार को संबोधित किया।

WhatsApp Image 2023 08 23 at 10.54.27 1