VD Sharma: सागर में BJP के दो नेताओं के वॉक युद्ध पर जानिए क्या कहा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
पन्ना: पन्ना से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा का एक महत्वपूर्ण बयान सामने आया है। उन्होंने सागर में BJP के दो नेताओं के वॉक युद्ध और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की हालिया टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है।
शर्मा ने साफ तौर पर कहा है कि भाजपा एक मजबूत संगठन पद्धति पर चलती है, और इसे लेकर किसी को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं।”
आपको बता दें कि हाल ही में खुरई से विधायक और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा था, कि कांग्रेस से जो भाजपा में आए हैं, वह पार्टी को निपटाने में लगे हैं, और वी.डी. शर्मा की भी आलोचना की थी, जिस पर से आज पन्ना में वी.डी. शर्मा ने इस पूरे मुद्दे पर अपना बयान दिया।