VD Sharma Positive : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा कोरोना पॉजिटिव

639

Bhopal : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्होंने खुद ट्वीट करके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मैं घर पर ही कोरेंटाइन हूँ। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे भी अपना टेस्ट करवा लें।

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं। जुलाई 2020 में भी उनकी दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वे तीसरी टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। बताया गया था कि वे तब वे प्रदेश भाजपा कार्यालय में मांधाता से विधायक नारायण पटेल को पार्टी में शामिल कराने के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

इस बार उनके कोरोना संक्रमित होने का कारण नगरीय चुनाव प्रचार की व्यस्तता बताया जा रहा है।