VDO of Miscreants in Thane : बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दी, थाने में वीडियो बनाया!

हवालात के बाहर से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया!

1012

VDO of Miscreants in Thane : बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दी, थाने में वीडियो बनाया!

जानिए क्या बताया DCP अभिनव विश्वकर्मा ने!

Indore : शहर में पिछले दो दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बदमाश पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो अन्नपूर्णा थाने का बताया जा रहा है। थाने के हवालात के बाहर बैठे बदमाशों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

देखिए वीडियो-

 

इस वीडियो में बदमाशों कह रहे हैं ‘कोई बात नहीं … जेल हमारा सुसराल … मौत हमारी महबूबा … हथकड़ी हमारा जेवर!’ इस तरह का वीडियो बनाकर वॉयस ओवर करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। इसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस पूरे मामले एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि ये अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के लिस्टेड बदमाश हैं, जिन्होंने थाने के अंदर ही बैठकर वीडियो बनाया है।

पुलिस ने इन बदमाशों में से तीन को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की है कि यह वीडियो कब का है। डीसीपी ने बताया कि इन बदमाशों के खिलाफ शहर के कई थानों में मामले दर्ज हैं।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, DCP अभिनव विश्वकर्मा-