VDO Viral : रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल होने के बाद निलंबन

जिस किसान ने रिश्वत दी, उसी के दोस्त ने VDO बनाकर वायरल किया!

2982

VDO Viral : रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल होने के बाद निलंबन

देखिए रिश्वत लेते वीडियो
Aastha (Sehore) : जावर तहसील के फुलरा गांव के एक पटवारी को किसान से काम के नाम पर रिश्वत वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो की शिकायत आष्टा SDM आनंद राजावत को मिली, तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से पटवारी को सस्पेंड कर दिया। सस्पेंड किए गए पटवारी का नाम अमित कुमार श्रीवास्तव बताया गया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार -शनिवार की दरमियानी रात को व्हाट्सअप ग्रुप में एक पटवारी को काम की एवज में किसान से रूपए लेते VDO वायरल हुआ। VDO की पड़ताल करने पर पटवारी जावर तहसील के हल्का नंबर 13,14 में पदस्थ पटवारी अमित कुमार श्रीवास्तव का ग्राम फुडरा के किसान से रुपए लेते उस किसान के दोस्त ने ही वीडियो बना लिया था! इसके बाद यह VDO सोशल मीडिया में वायरल हुआ।

 

वीडियो वायरल करने वाले किसान त्रिलोक सिंह का कहना है की यह अगस्त माह का है और पटवारी अमित श्रीवास्तव ने उनसे नाम हटाने की एवज में 12 हजार रूपए की मांग की थी! जिस पर किसान त्रिलोक ठाकुर ने पटवारी अमित श्रीवास्तव को 5000 हजार पहले और 2000 हजार 18 अगस्त को दिए थे! उसी दिन यह वीडियो किसान के दोस्त ने अपने मोबाइल से बना लिया था!

जिसे शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया!
वीडियो वायरल होने और पटवारी के रिश्वत लेने की जानकारी जैसे ही SDM आनंद राजावत को मिली, उन्होंने पटवारी को निलंबित कर दिया। इस पूरे मामले की जांच जावर तहसीलदार शेखर चौधरी को दी गई है!