सब्जी मण्डी बनेगी सर्व सुविधायुक्त, महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम आयुक्त को दिए निर्देश!

रतलाम शहर होगा पॉलीथीन मुक्त!

2135

सब्जी मण्डी बनेगी सर्व सुविधायुक्त, महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम आयुक्त को दिए निर्देश!

Ratlam : महापौर प्रहलाद पटेल के प्रस्ताव अनुसार माणक चौक सब्जी मण्डी को सर्वसुविधायुक्त बनाने, रतलाम को पूर्णतः पॉलीथीन मुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

IMG 20240310 WA0127

माणक चौक सब्जी मण्डी जो कि काफी पुरानी हैं और जर्जर हालत में थी, जिसको सर्व सुविधायुक्त बनाने का प्रस्ताव सर्वानुमति से पारित किया गया साथ ही रतलाम नगर को स्वच्छ सुन्दर बनाए जाने हेतु पॉलीथीन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाये जाने का प्रस्ताव भी सर्वानुमति से पारित किया गया।

इस संबंध में महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम आयुक्त एपीएस गहरवार को तत्काल कार्यवाही प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया।