24 वीं बटालियन जावरा का वाहन ग्वालियर में पलटा : स्पोर्ट्स मीट में भाग लेने जा रहें थे 27 जवान, 12 को आई चोटें! 

606

24 वीं बटालियन जावरा का वाहन ग्वालियर में पलटा : स्पोर्ट्स मीट में भाग लेने जा रहें थे 27 जवान, 12 को आई चोटें! 

Ratlam : स्पोर्ट्स मीट में शामिल होने जा रहें जावरा 24 वीं बटालियन के दल का वाहन ग्वालियर जिले में पलटी खा गया। वाहन में 27 खिलाड़ी (बटालियन के जवान) शामिल थे । इनमें से 12 को चोट आई है।

जानकारी के अनुसार रतलाम के जावरा 24 बटालियन का वाहन क्रमांक एमपी 03 ए 8848 रविवार दोपहर 2 बजे बटालियन के 27 जवानों को लेकर निकला था। ग्वालियर पहुंचने के पहले रविवार रात 11 बजे ग्वालियर के मौलाना से 8 किलोमीटर दूर पलटी खा गया। घटना में 12 जवानों को चोट आई। जिन्हें रात में ही मोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया गया‌।

IMG 20240624 WA0061

आरक्षक पंकज पाटीदार व शैलेंद्र रावत को अंदरूनी चोट आने के कारण ग्वालियर रेफर किया गया। बस 44 सीटर थी। बस चालक आरक्षक भानु प्रताप चल रहा था। हालांकि घटना में ज्यादा किसी को चोट नहीं आई है, घटना के संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी की हालत ठीक है। सोमवार सभी को डिस्चार्ज कर दिया है।

24 बटालियन जावरा कमांडेंट अमित तोलानी ने से भी संपर्क करना चाहा। दो बार उन्हें कॉल किया। लेकिन रिसीव नहीं किया। मैसेज का भी रिप्लाई नहीं दिया।

बताया जा रहा हैं कि पुलिस मुख्यालय द्वारा वर्ष 2024 में मध्य प्रदेश पुलिस राज्य स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। इसके पूर्व जोन स्तर पर अंर्तवाहिनी, अंर्तजिला खेलकूद प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे 30 जून तक पूर्ण करना है। इसी को लेकर रतलाम के जावरा के 24 बटालियन के जवान बिसबल उत्तरी जोन ग्वालियर में जा रहें थे।