
Vehicle Theft Gang Arrested : इंदौर की विजयनगर पुलिस ने वाहन चोर गैंग को दबोचा, 9 दोपहिया वाहन जब्त!
खड़े वाहनों को टारगेट करते और अन्य चाबियों की मदद से लॉक तोड़कर चोरी करते!
Indore : विजयनगर पुलिस ने वाहन चोरों के एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दोपहिया वाहन चुराए थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 9 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रुपए है।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह, डीसीपी हंसराज सिंह, एडीसीपी अमरेन्द्र सिंह और एसीपी आदित्य पटले के निर्देशन में की गई। थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर यह सफलता पाई।
गिरफ्तार आरोपी उदय लोधी (टीकमगढ़), गौरव नामदेव (विदिशा), यश नामदेव (इंदौर) और सुमित शर्मा (गुना) ने बताया कि वे सुनसान या खुले स्थानों पर खड़े वाहनों को टारगेट करते थे और अन्य चाबियों की मदद से लॉक तोड़कर चोरी करते थे।
जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि हीरो कंपनी के बाइक लॉक आसानी से खुल जाते हैं। पुलिस कंपनी को लॉक सिस्टम सुधारने के लिए पत्र लिखने की तैयारी में है। मुख्य आरोपी यश नामदेव के खिलाफ पहले से बाणगंगा और एरोड्रम थानों में लूट जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।
जब्त किए वाहनों की सूची
1 MP-41-NF-0147 डीलक्स
2 MP-09-DD-1088 स्प्लेंडर
3 MP-09-XM-1813 स्प्लेंडर
4 MP-09-UP-9671 एक्टिवा
5 MP-15-ND-8357 डीलक्स
6 MP-38-ZA-9388 डीलक्स
7 MP-04-GM-1475 पल्सर
8 जुपिटर
9 MP-09-UP-4493 स्प्लेंडर





