Vendors will be Out of Market : मध्य क्षेत्र के बाजार से ठेले वाले बाहर होंगे!

30 सितंबर से निर्धारित स्थानों पर ही खड़े हो सकेंगे ठेले

588

Vendors will be Out of Market : मध्य क्षेत्र के बाजार से ठेले वाले बाहर होंगे!

Indore : शहर के बेतरतीब यातायात को सुधारने के लिए नगर निगम नए प्रयास कर रहा है। त्योहारी सीजन शुरू होते ही मध्य क्षेत्र में ग्राहकों की आवाजाही सुगम बनाने के लिए यहां का ट्रैफिक सुधारा जाएगा। वाहनों को पार्किंग में रखने की सख्ती के साथ ठेले-फुटपाथ वालों को बाजार से बाहर किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 30 सितंबर से होगी।
ठेलों और फुटपाथों पर धंधा करने वालों को हॉकर्स जोन में भेजा जाएगा। उन्हें कहीं भी खड़े होकर धंधा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, वे चलकर ही धंधा कर सकेंगे। बजाज खाना चौक, वीर सावरकर मार्केट, सुभाष चौक, एमजी रोड थाने के पास, संजय सेतु, गोराकुंड चौराहा पर इनके लिए व्यवस्था की गई है। मध्य क्षेत्र के कई बाजारों की सड़कें चौड़ी होने से वाहन आसानी से निकल जाते हैं, लेकिन कुछ बाजार ऐसे हैं, जहां वाहन रेंगते हुए निकलने पर बाध्य हैं।
संकरी सड़क वाले बाजार को लेकर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने किसी तरह की योजना नहीं बनाई। गोपाल मंदिर, नलिया बाखल, बर्तन बाजार, सराफा, शक्कर बाजार, मारोठिया, आड़ा बाजार, राजवाड़ा में वाहन से आवाजाही करना किसी चुनौती से कम नहीं है। इन प्रमुख बाजारों की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए निगम ने कई प्रयास किए। ठेले, रेहड़ी वालों को खदेड़ा, मार्ग को एकाकी किया, वाहनों को पार्क करने सेंटर लाइन डाली, अतिक्रमण हटाए। इसके बावजूद हालत जस के तस बने हुए हैं।
निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के मुताबिक, नवरात्रि के अंतिम दिनों से बाजार में ग्राहकी उमड़ने लगती है। संकरे मार्ग पर संचालित बाजारों में पार्किंग बड़ी समस्या है, इससे निपटने की तैयारी की है। किसी भी ठेले वालों को यहां खड़े नहीं रहने दिया जाएगा। वाहन पार्किंग स्थल पर भी खड़े कराए जाएंगे।