Very Heavy Rain Alert : MP के इन जिलों में 28 से 31 जुलाई तक बहुत भारी बारिश का अलर्ट, तूफानी हवाएं भी चलेंगी!

1157

Very Heavy Rain Alert : MP के इन जिलों में 28 से 31 जुलाई तक बहुत भारी बारिश का अलर्ट, तूफानी हवाएं भी चलेंगी!

Bhopal : पूरे मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में तूफानी बारिश हो रही है। एक तरफ गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी तरफ लगातार होने वाली बारिश से परेशानियां बढ़ी है। प्रदेश में होने वाली बारिश की वजह से अब नदी नाले उछाल पर है। सड़कों पर जगह-जगह पानी भरने से यातायात बाधित होने लगा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले 10 दिनों तक अभी प्रदेश के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली।

प्रदेश के कई जिलों में मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटे तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। विदिशा, राजगढ़, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, रीवा, मऊगंज, सतना, छतरपुर, मैहर, भोपाल, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, मंदसौर, नीमच, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, पांढुर्ना में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया।

IMG 20250729 WA0030

इन जिलों में 28 जुलाई तक के लिए अलर्ट

28 जुलाई तक प्रदेश के रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, दमोह, छतरपुर, पन्ना, सतना, कटनी, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, उमरिया, मैहर में तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बाढ़ प्रभावित इलाकों को लेकर अलर्ट 

बाढ़ को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में हर संभव व्यवस्था करने का आदेश दिया। बाढ़ से होने वाले नुकसान का जायजा भी लिया जाएगा। लगातार होने वाली बारिश ने किसानों की परेशानियां बढ़ रही है। बारिश की वजह से फसलों के खराब होने का खतरा हैं।