गाय की मौत होने पर वेटरनरी डॉक्टर होंगे सस्पेंड,RES के इंजीनियरों पर काम की ढिलाई को लेकर भी बरसे कलेक्टर

989

 

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम: कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने वेटरनरी डॉक्टरों को सख्त लहजे में हिदायत दी कि अगर किसी गाय की मौत हुई तो सबसे पहले वेटरनरी डॉक्टर को सस्पेंड किया जाएगा। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि जिले की गौशालाओं का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहे।पशु चिकित्सा विभाग गौशालाओं में गायों की सतत देखभाल करें।यदि किसी गाय की मृत्यु होती है तो सबसे पहले वेटरनरी डॉक्टर को सस्पेंड किया जाएगा।

 

*RES के इंजीनियरों को कार्य में कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए*

 

जिले में लगभग 600 स्टॉप डेम की मरम्मत की जाना है।यह कार्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को सौंपा गया है।विभाग द्वारा अब तक संतोषजनक ढंग से ऐस्टीमेट भी नहीं बनाए जा सके।मात्र 42 काम शुरू हो सके हैं,कार्य में देरी हो रही है इस बात पर कलेक्टर ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए मंगलवार शाम तक समस्त कार्यों के प्राक्कलन एवं प्रशासकीय स्वीकृति पूर्ण कराने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि कोताही बरतने पर विभाग के उपयन्त्रीयों के कॉन्ट्रैक्ट का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा।अपने तिखे तेवरों में स्टाप डेम मरम्मत कार्य 15 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला को स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों को लीड करने के आदेश दिए।उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी एसडीएम जिले में स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु अग्रणी भूमिका अदा करें नेतृत्व क्षमता के साथ स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लीड करें।प्रसूति सहायता प्रकरण के बारे में पेंडेंसी नहीं रहने की चेतवनी दी।