विहिप ने दिल्ली में होने वाले मुनब्बर के कार्यक्रम पर रोक की मांग की

631
विहिप ने दिल्ली में होने वाले मुनब्बर के कार्यक्रम पर रोक की मांग की

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद की दिल्ली प्रांत इकाई ने मांग की है कि हिंदूद्रोही मुनब्बर फारूकी दिल्ली में कार्यक्रम करने से रोका जाए। यदि रोका नहीं गया तो हिंदू समाज प्रदर्शन को मजबूर होगा। ज्ञापन में दिल्ली के पुलिस आयुक्त से आग्रह किया गया है कि अविलंब निर्णय लेकर ऐसे व्यक्ति का दिल्ली में प्रवेश वर्जित करें।

विहिप ने दिल्ली में होने वाले मुनब्बर के कार्यक्रम पर रोक की मांग की

विहिप के दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने ज्ञापन में लिखा है कि मुनब्बर फारूकी नाम का एक कलाकार दिल्ली के सिविक सेंटर में केदारनाथ स्टेडियम में 28 अगस्त को एक शो आयोजित कर रहा है। यह व्यक्ति अपने शो में हिन्दू देवी देवताओं का मजाक उड़ाता है जिसके कारण अभी हाल ही में भाग्य नगर में साम्प्रदायिक तनाव भड़क गया था, अतः आपसे निवेदन है कि इस शो को तुरन्त रद्द करें, अन्यथा विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता शो का विरोध करेंगे और प्रदर्शन करेंगे।