चर्च के लोकार्पण समारोह के विरोध में विहिप ने करवाया झाबुआ बंद

25 मार्च को होने वाले कार्यक्रम को लेकर टकराव की स्थिति,प्रशासन अलर्ट

750

चर्च के लोकार्पण समारोह के विरोध में विहिप ने करवाया झाबुआ बंद

झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट

झाबुआ: झाबुआ में 25 मार्च को होने वाले ईसाई समाज के चर्च के लोकार्पण समारोह को लेकर टकराव की स्थिति बन गई है। कैथोलिक डायोसिस व अन्य मिशनरी संस्थाओं द्वारा जनजाति क्षेत्र में धर्मातरण कर अवैध चर्च निर्मित करने एवं 25 मार्च को होने वाले आयोजन को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर विश्व हिन्दू परिषद द्वारा शुक्रवार को झाबुआ नगर बंद का आव्हान किया गया था।जिसके कारण संपूर्ण झाबुआ दोपहर तक बंद रहा।

स्थानीय बस स्टैन्ड पर एक जनसभा का आयोजन किया गया ।राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया। विश्व हिन्दू परिषद के धर्मप्रसार विभाग प्रमुख प्रेमसिंह आजाद व विहीप के जिला मंत्री राजु निनामा के नेतृत्व में बडी संख्या में विहीप के पदाधिकारी व कार्यकर्ता स्थानीय बस स्टैंड पर एकत्रित हुए।

WhatsApp Image 2023 03 24 at 9.31.56 PM

यहां आयोजित धर्म सभा को श्री आजाद एवं श्री नीनामा नें संबोधित करते हुए इसाई मिशनरियों द्वारा किए जा रहे धर्मातरण एवं अवैध चर्च का विरोध करते हुए शासन- प्रशासन से कार्यवाही की मांग की।

यह है ज्ञापन में-
विहिप द्वारा सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि कैथोलिक डायोसिस द्वारा 25 मार्च को अवैध धर्मांतरण के उददेश्य से बनाये गए अवैध चर्च का उदघाटन व अन्य अवैधानिक कार्यो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पोप के प्रतिनिधी के रूप में वेटिकन के राजदूत आर्च बिशप लियोपोल्डो जीरेली को भी आमंत्रित किया गया है।

WhatsApp Image 2023 03 24 at 9.31.57 PM 1

ज्ञापन में कहा गया है कि मिशनरी द्वारा जनजातियों (आदिवासीयों) की भूमि को हथियाकर अवैधानिक चर्चो का निर्माण कर रही है। तथा शासन प्रशासन की जानकारी में समस्त तथ्य होने के बावजूद शासन प्रशासन मौन है।

विहीप द्वारा कहा गया कि कैथोलिक डायोसिस, सालोम मलिसिया समिति, फ्रिलादेलफिलिया फेलोशिप चर्च आफ इंडिया तथा अन्य मिशनरी संस्थाओं द्वारा अनुसूचित जनजाति क्षेत्र जिला झाबुआ में अवैध धर्मातरण के लिए निर्मित अवैध चर्च में आयोजित कार्यकम को तत्काल निरस्त किया जाए। बायलाज के विरूद्ध की जा रही अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त संस्थाओं की मान्यता रदद किए जाने एवं एफआईआर दर्ज जाने की मांग की।

विश्व हिन्दू परिषद के धर्मप्रसार विभाग प्रमुख प्रेमसिंह आजाद ने ज्ञापन के साथ ही सूचना के अधिकार की वह जानकारी भी एसडीएम को दी जिसमें अवैध धर्मांतरण एवं अवैध चर्च जैसे दस्तावेज है। ज्ञापन के बाद एसडीएम सुनिल कुमार झा ने कहा कि हम दस्तावेजों की जांच करेंगे इसके बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी।

विहिप की ओर से बताया गया कि 25 मार्च का कार्यक्रम निरस्त नही किये जाने पर विहिप पुनः विरोध प्रदर्शन करेगी।
एसपी अगम जैन ने मीडिया को बताया कि वेटिकन के राजदूत को प्रोटोकॉल अनुसार सुरक्षा व्यवस्था दी जाएगी।