मंदसौर के विबोध स्कूल को मिला आई एस ओ ( ISO ) प्रमाण पत्र

स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों टीचिंग स्टॉफ और बच्चों को समर्पित किया

332

मंदसौर के विबोध स्कूल को मिला आई एस ओ ( ISO ) प्रमाण पत्र

( मीडियावाला न्यूज़ )

मंदसौर । अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली की मानक संस्था

इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर स्टेण्डरडॉइजेशन ( ISO ) द्वारा मंदसौर के अभिनंदन नगर स्थित *विबोध प्रीस्कूल* को मान्यता प्रदान करते हुए प्रमाण पत्र दिया है

इसके साथ इंटरनेशनल एक्रीडिटेशन फ़ोरम ( IAF) द्वारा स्वीकार किया गया है ।

IMG 20250722 WA0109

इसके अंतर्गत स्कूली छात्र छात्राओं को बेहतर ढंग से समझने के साथ शिक्षण ओर सीखने की ललक संतुष्टि की प्रक्रियाओं को अनुकूल बनाना शामिल है । स्कूल के छात्रों अभिभावकों टीचिंग व अन्य स्टॉफ सहित अन्य हितधारकों में परस्पर विश्वास बने और श्रेष्ठ परिणाम में परिवर्तित हो ।

 

*यह मंदसौर का पहला प्रीस्कूल है जिसे आई एस ओ सर्टिफिकेट मिला है ।* विबोध प्रीस्कूल फाउंडर प्रिंसिपल डॉ श्रुति बटवाल ने आई एस ओ प्रमाणन उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की ओर विशिष्ट मानक को स्कूल के छात्रों , अभिभावकों , टीचिंग व स्कूली स्टॉफ को समर्पित किया है ।

IMG 20250722 WA0105

प्रिंसिपल डॉ श्रुति बटवाल ने बताया कि मात्र तीसरे वर्ष ही यह गुणवत्तापूर्ण प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है जबकि *विबोध प्रीस्कूल* नया स्टार्टअप है । यह खुशी और गर्व के क्षण हैं हमारे लिये । सीमित संसाधनों के साथ संघर्ष करते हुए उतार चढ़ाव के बीच छोटे बच्चों की नई पीढ़ी की सुदृढ़ नींव तैयार करने के प्रयत्न समर्पित भाव से कर रहे हैं । आपने जानकारी दी की अभिभावकों ओर टीचिंग स्टॉफ के सहयोग से बच्चों में संस्कार , संस्कृति के साथ नैतिक शिक्षा , गुणवत्ता , दक्षता , संचार और संवाद के साथ परिस्थितियों के अनुसार तैयार करने के प्रयास कर रहे हैं ।

विबोध प्रीस्कूल में पढ़ाई लिखाई के साथ खेल आर्ट एंड क्रॉफ्ट संगीत नृत्य व अन्य रचनात्मक गतिविधियों को सिखाया जारहा है । अनुकूल वातावरण दिया जारहा है ।

IMG 20250722 WA0107

डॉ श्रुति बटवाल ने बताया कि समाज और सार्वजनिक क्षेत्र के गणमान्य के मार्गदर्शन भी मिल रहे हैं जो दिशा दर्शन करते हैं । जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री ज्ञानानंद जी तीर्थ , महामंडलेश्वर वामदेव ज्योतिर्मठ के स्वामी श्री अनंतदेव गिरी जी , वेदमूर्ति स्वामी श्री निर्मल चैतन्य जी , अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता आचार्य श्री रामानुज जी , आचार्य डॉ देवेंद्र शास्त्री जी , उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा , पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री हरदीपसिंह डंग , सांसद श्री सुधीर गुप्ता , पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया , कलेक्टर श्री गौतमसिंह , अतिरिक्त कलेक्टर श्री आर पी वर्मा , जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार , नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर , उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला , विधायक श्री विपिन जैन संयुक्त संचालक जनसंपर्क रहे श्री राजा दुबे , पार्षद सुनीता गुजरिया

पुरातात्विक विद्वान श्री कैलाशचंद्र पांडेय , पूर्व न्यायाधीश श्री जी डी सक्सेना , जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा , पार्षद आशीष गौड़ पर्यावरणविद डॉ उर्मिला सिंह तोमर , डॉ अनुरेखा जैन , अनिता दीदी , पंडित शिवकरण प्रधान , पंडित दशरथ भाईजी डॉ योगेंद्र सिंह परिहार

शिक्षाविद श्री देवेश्वर जोशी , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विजय शंकर मिश्र , श्री राजेश रघुवंशी , श्री संजय शुक्ला , श्री प्रकाश रातड़िया , श्री महेंद्र गुर्जर सभापति नरेश चंदवानी दीपमाला रामेश्वर मकवाणा श्री दिलीप शर्मा श्री ब्रजेश जोशी सुरेंद्र जैन बंशीलाल टांक अशोक गुप्ता किशन व्यास राघवेन्द्र सिंह तोमर आदित्य पाटिल गोपाल गुरू सुशील संचेती डी एस चंद्रावत प्रहलाद काबरा सत्येंद्र सिंह सोम देवेंद्र त्रिवेदी डॉ वीणा सिंह डॉ उषा अग्रवाल रूपनारायण जोशी ओमप्रकाश बटवाल अशोक पुरोहित वर्तिका प्रमोद पारीक नेमीचंद राठौर डॉ गोविंद छापरवाल मनोज भाचावत श्रीनिवास मोड़ अजीजुल्लाह ख़ालिद राजाराम तंवर लालबहादुर श्रीवास्तव विक्रम विद्यार्थी डॉ देवेन्द्र पुराणिक नरेंद्र त्रिवेदी नरेंद्र भावसार नंदकिशोर राठौर राजेंद्र चाष्टा हरीश गर्ग कोमलसिंह तोमर पुष्पराज सिंह राणा नाहरू भाई इष्टा भाचावत नरेंद्र अग्रवाल सुनील बंसल बी एस सिसोदिया अरविंद सारस्वत शिवराज सिंह घटावदा अरविंद संघवी अशोक त्रिपाठी वल्लभ फरक्या सहित विभिन्न क्षेत्रों के अग्रणी गणमान्य जनों ने समय समय पर स्कूल पहुंच कर परस्पर संवाद किये और मार्गदर्शन प्रदान किया ।

IMG 20250722 WA0108

प्रिंसिपल डॉ श्रुति बटवाल ने कहा कि आई एस ओ प्रमाण पत्र के मानकों का आगे भी पालन करते हुए विबोध स्कूल को ओर ऊंचाई पर लेजाने के प्रयास करेंगे ।