कुलपति की उदारता: अवकाश के दिन विश्वविद्यालय खुलवा कर छात्रा को उसकी डिग्री दिलवाई

565

कुलपति की उदारता:अवकाश के दिन विश्वविद्यालय खुलवा कर छात्रा को उसकी डिग्री दिलवाई

उज्जैन से मुकेश व्यास की रिपोर्ट

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रोफ़ेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने छात्रा को डिग्री शीघ्र दिलवाने हेतु अवकाश के दिन विश्वविद्यालय खुलवा कर उसकी डिग्री दिलवाई। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय अकसर विद्यार्थियों के प्रति अपनी उदारता, सहजता और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार के लिए चर्चा में रहते हैं। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पांडेय ने ऐसा ही एक उदाहरण प्रस्तुत किया।

गौरतलब है कि शनिवार को विश्वविद्यालय का अवकाश था, वही बी बी ए उत्तीर्ण एक छात्रा कुमारी कीर्ति शर्मा को अपनी बीबीए की डिग्री शीघ्र ही चाहिए थी। विद्यार्थी उज्जैन के बाहर से आई थी। उसका चयन एसबीआई में हुआ था और उसे तुरंत ही नौकरी ज्वाइन करनी थी, जिसके लिए डिग्री अनिवार्य थी। इस पर छात्रा ने कुलपति प्रो. पांडेय से संपर्क किया और कुलपति जी ने तुरंत ही संबंधित विभाग के कर्मचारियों अमरनाथ सिंह, राजू नारंग एवं कमल को निर्देशित किया कि तुरंत ही विभाग खोल कर छात्रा को डिग्री प्रदान की जाए। इस पर डिग्री विभाग के कर्मचारियों द्वारा तुरंत ही छात्रा की समस्या का समाधान करते हुए छात्रा की डिग्री बनाई गई।

छात्रा को डिग्री प्रदान करते हुए कुलपति प्रो पांडेय ने कहा कि विश्वविद्यालयों का प्रमुख दायित्व विद्यार्थियों की सहायता एवं उनका कल्याण होता है। हमें किसी भी हाल में विद्यार्थी की हर संभव सहायता करनी चाहिए, एवं उनका सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो प्रशांत पुराणिक एवं कुलानुशासक प्रो शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय सदैव विद्यार्थियों के हित के लिए समर्पित है और विद्यार्थियों की सहायता को अपना प्रथम दायित्व मानता है।