Vicky and Katrina’s Wedding : सवाई माधोपुर में ‘सिक्स सेंसेस फोर्ट’ बना गवाह

कैटरीना ने शादी में लाल रंग का जोड़ा और विक्की ने पहनी क्रीम कलर की शेरवानी

895

Sawai Madhopur : आखिर वो दिन आ ही गया जिसका कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के दुनियाभर में फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। राजस्थान के सवाई माधोपुर में बने ‘सिक्स सेंसेस फोर्ट’ (Six Senses Fort) में साल की इस सबसे बड़ी शादी का ईवेंट चल रहा है। दोनों परिवारों के सदस्यों और करीबी दोस्तों के साथ मेहंदी, संगीत और फेरे के आयोजन हुए। देर रात यहाँ रिसेप्शन होगा। जिसे खास बनाने के लिए नेहा कक्कड़, हार्डी संधू, रोहनप्रीत से लेकर आरडीबी जैसे स्टार्स पहुंचे हैं।

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर जमकर चर्चा का माहौल बना रहा, जिसकी आज पूर्णाहुति हुई। गुरुवार को कैटरीना और विक्की ने सात फेरे ले लिए। इस शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के बड़े सेलेब्रिटी पहुंचे। कैटरीना ने शादी में लाल रंग का जोड़ा पहना, विक्की ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनकर सात फेरे लिए। ये शादी पूरी तरह हिंदू रीति-रिवाज हुई।

बॉलीवुड के मैरिड कपल्स में अब विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का नाम भी शामिल हो गया। कैटरीना और विक्की पति पत्नी बन गए। दोनों की ये शादी करीबी लोगों की मौजूीदगी में हुई। चकाचौंध से दूर उनकी शाही शादी हुई। साल की सबसे बड़ी शादी में चंद मेहमानों को ही शरीक होने का मौका मिला।

बॉलीवुड की तमाम हस्तियां इस शाही शादी की गवाह बनने राजस्थान ‘सिक्स सेंस रिजॉर्ट’ पहुंची। इस शादी में कई बॉलीवुड स्टार शामिल हुए। अभिनेता अक्षय कुमार और सारा अली खान सबसे देर से आने वाले मेहमान थे। विक्की और कैटरीना शादी के बंधन के फोटो और वीडियो कैप्चर न हो सकें, इसके लिए महल और खिड़कियों को काले कपड़े से कवर किया गया। शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर काफी पहले होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट पहुंच गए थे।

इस शादी में सभी बारातियों ने मैचिंग पगड़ी पहनी। बताया गया कि शादी का ज्यादातर खर्च कैटरीना उठा रही हैं। क्योंकि, कैटरीना एक फिल्म के 9 से 10 करोड़ तक लेती है और सालभर में करीब 23 से 25 करोड़ कमाती हैं। वहीं विक्की कौशल की नेट वर्थ कैटरीना से कम है। इस सेलिब्रिटी शादी को यादगार बनाने के लिए पंजाब के लोकप्रिय बैंड पार्टी में परफॉर्म करने वाला है। मंडप सजाने का काम दिल्ली की एक कंपनी ने किया।

दोनों की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स भी देखने को मिले हैं। सबसे ज्यादा मजाक तो सलमान खान का शादी में न जाने को लेकर उड़ रहा है। सोनाक्षी सिन्हा ने विक्की कैट की शादी में शामिल होने को लेकर कहा, ‘मैं उन्हें बधाई देती हूं लेकिन मैं उन्हें मिलकर भी बधाई दूंगी।’