Vicky & Katrina’s Wedding Today : आज जमीन पर उतरेंगे कई सितारे

899
Vicky & Katrina's Wedding Today : आज जमीन पर उतरेंगे कई सितारे

Sawai Madhopur : फिल्म अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी आज राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के ‘सिक्स सेंस फोर्ट’ (Six Senses Fort) में हो रही है। ये जोड़ा आज शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस सेलिब्रिटी शादी (Celebrity Wedding) का समारोह 7 दिसंबर से शुरू हो गया।

इस जोड़े ने संगीत और मेहंदी खूब एन्जॉय किया। बुधवार को हल्दी सेरेमनी हुई। विक्की और कैट की हल्दी सेरेमनी भी उनके संगीत सेरेमनी की तरह एकदम शाही अंदाज हुई। हल्दी सेरेमनी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। संगीत सेरेमनी का इनसाइड और आउटसाइड वीडियो इंटरनेट पर वायरल भी हुआ। इसके एक क्लिप में रात में हुए आतिशबाजी का नजर दिख रहा है। दूसरे वीडियो में होटल के अंदर का नजारा देखने को मिल रहा है।

Vicky & Katrina's Wedding Today : आज जमीन पर उतरेंगे कई सितारे

इस शाही शादी की गेस्ट लिस्ट में करण जौहर, फराह खान, अली अब्बास जफर, कबीर खान और मिनी माथुर और रोहित शेट्टी जैसी हस्तियां शामिल हो रही हैं। प्री-वेडिंग के दौरान राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के होटल सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में तगड़ी सिक्योरिटी देखने को मिली। शादी में शामिल होने वाले गेस्ट को भी सीक्रेट कोड्स दिए गए हैं। ये कोड्स वेड‍िंग प्लानर्स और गेस्ट के बीच में हैं। कोड्स बताने के बाद ही गेस्ट को शादी में एंट्री मिलेगी। वेड‍िंग वेन्यू की सिक्योर‍िटी का जिम्मा सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने लिया है। शेरा की अपनी सिक्योर‍िटी कंपनी ‘टाइगर सिक्योर‍िटी’ है।

ये है फ़िल्मी जोड़ा
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का जन्म हांगकांग में हुआ। है उनके पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन हैं। जबकि, मां सुजैन ब्रिटिश है। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का जन्म मुबंई में हुआ। विक्की ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2015 में फिल्म ‘मसान’ से की थी। इस फिल्म के लिए विक्की को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवार्ड्स के तहत बेस्ट मेल डेब्यू पुरस्कार मिल चुका है।

Vicky & Katrina's Wedding Today : आज जमीन पर उतरेंगे कई सितारे

इसके बाद विक्की रमन राघव, 2.0, राजी, और ‘उरी’ में नजर आए। जबकि, Katrina Kaif ने 14 साल की उम्र में एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और जल्द ही स्कूल छोड़ दिया। कुछ साल बाद वह भारत आई और यहां अपना मॉडलिंग करियर जारी रखा। अपने लिए एक नाम हासिल करने के बाद, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया और धीरे-धीरे वह सफलता की सीढ़ी चढ़ती गईं।

खुद शेयर करेंगे फोटो
कैटरीना-विक्की दोनों रीति-रिवाज से शादी करने के बाद खुद सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करेंगे। इसकी वजह है कि कपल ने शादी की फोटो और वीडियो ‘इंटरनेशनल मैगजीन’ को बेच दी हैं। यही वजह है कि शादी की फोटो लीक न हो इसके लिए गेस्ट को मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं है। बारातियों के स्वागत में करीब 100 खानसामा लगाए है, जो एक से बढ़कर एक डिश तैयार कर रहे हैं। ये सभी हलवाई रविवार को वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुके हैं। शादी के हर फंक्शन में के लिए स्पेशस मेन्यू सेट किया गया है।