ड्यूटी पर तैनात ASI हादसे का शिकार, ऊपर चढ़ाई कार, पैर में फ्रैक्चर

676

ड्यूटी पर तैनात ASI हादसे का शिकार, ऊपर चढ़ाई कार, पैर में फ्रैक्चर

बागेश्वर धाम में ड्यूटी और वाहन पार्किंग व्यवस्था के दौरान हुई घटना

छतरपुर: छतरपुर में बमीठा थाना क्षेत्र पन्ना रोड पर गढ़ा गांव में स्थित बागेश्वर धाम मंदिर क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात एक ASI को अनियंत्रित कार ने कुचल दिया। कार का पहिया पैर पर चढ़ जाने से उसका बांया पैर टूट गया। घायल ASI को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

● व्यवस्था सुधारने के दौरान हादसा..

जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन में पदस्थ ASI भूरे लाल बागेश्वर धाम परिसर में ड्यूटी पर तैनात था और उसी दौरान लखनऊ से आये श्रद्धालुओं की कार भीड़भाड़ होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और ड्यूटी पर तैनात ASI को टक्कर मार दी कर का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने पैर में प्लास्टर चढ़ाकर उसे भर्ती कर दिया है।

● TI मौके पर पहुंचे..

ASI की मानें तो ड्यूटी के दौरान वह भीड़ को व्यवस्थित कर रहे थे तभी UP 32 HS 4100 नंबर की कार उनके पैर के ऊपर चढ़ गई। थाना प्रभारी बमीठा अरविंद सिंह दांगी मौके पर पहुंचे और कार को जब्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में ले लिया है।

● SP और ASP अस्पताल पहुंचे..

घटना के बाद SP सचिन शर्मा और ASP विक्रम सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और ऐसी का कुशलक्षेम जाना और अपनी ही मौजूदगी में ASI का इलाज कराया।

● बाबजूद नहीं सुधरे हालात..

बता दें कि बागेश्वर धाम और इस मार्ग पर आये दिन हो रहीं दुर्घटनाओं और हादसों को गंभीरता से लेते हुए पिछले माह IG, DIG, SP, ASP, ने वहां पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। और भीड़ को नियंत्रित करने, व्यवस्थाएं बनाने के लिए एक टीम गठित की गई थी। जगह-जगह बेरिकेडिंग कराई, पार्किंग स्थल नियत किया, और हर समय पुलिस बल तैनात रहता था बाबजूद यह पर्याप्त नहीं है। जिसके चलते हादसों पर अंकुश नहीं लग पा रहा। हालांकि अब देखना होगा कि पुलिसकर्मी के घायल होने पर क्या बदलाव आता है।