Victory Depends on Toss : इंडिया आज इंग्लैंड से टॉस जीता तो जीत के चांसेस भी ज्यादा!

जानिए, टॉस जीतने से टीम इंडिया को क्या फायदा मिलेगा!

362

Victory Depends on Toss : इंडिया आज इंग्लैंड से टॉस जीता तो जीत के चांसेस भी ज्यादा!

Gayana : टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में आज इंडिया टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। इंडिया को इंग्लैंड ने ही 2022 में सेमीफाइनल में हराया था। 2014 के बाद से इंडिया ने वन-डे और टी-20 वर्ल्ड कप के 6 नॉकआउट मैच गंवाए। किसी भी मैच में टीम इंडिया टॉस नहीं जीत सकी थी। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में इंडिया और इंग्लैंड के सेमीफाइनल मैच होगा, जहां पहले बैटिंग करने वाली टीम की जीत के आसार ज्यादा है। यानी इंग्लैंड ने टॉस जीत लिया तो इंडिया टीम फिर ICC के नॉकआउट मैच में बैकफुट पर जा सकती है। क्रिकेट जानकारों के मुताबिक यह बेटिंग पिच नहीं है। इस पिच पर 150 रन बनाना भी आसान नहीं है।

टू्र्नामेंट के पिछले कुछ मैचों को देखकर लगता है कि गयाना में पहले बैटिंग करना फायदेमंद है। आशय यह कि आज जो टीम टॉस जीतेगी, वह पहले बैटिंग करेगी। इसलिए जरूरी है कि इंडिया आज के अहम सेमीफाइनल में मैच जीतने से पहले टॉस भी जीते। भारत ने इस बार टूर्नामेंट के अपने 67% मैच भी पहले बैटिंग करते हुए ही जीते हैं। सुपर-8 में तो भारत ने तीनों मैच पहले बैटिंग करते हुए ही जीते।

टॉस हारकर जीत 10 साल पहले मिली

टीम इंडिया ने आखिरी बार टॉस हारकर ICC इवेंट के नॉकआउट मुकाबले में 2014 में दक्षिण अफ्रीका को हराया था। इस मैच में टॉस साउथ अफ्रीका ने जीता था। इसके बाद से किसी भी ICC इवेंट के नॉकआउट मैच में भारतीय टीम कभी टॉस हारने के बाद मैच नहीं जीत सकी। 2007 से अब तक भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने 6 नॉकआउट मैच खेले। 2 में भारत ने टॉस जीता था और उन दोनों में टीम को जीत मिली। 4 में भारत ने टॉस गंवाया और इनमें से तीन में हार झेलनी पड़ी।

इंडिया और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला आज रात 8 बजे से गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां ग्रुप स्टेज के 5 मैच खेले गए, 3 में पहले बैटिंग और 2 में चेज करने वाली टीमों को जीत मिली। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 146 रन है। जबकि, दूसरी पारी में 3 टीमें 80 रन से कम स्कोर पर ऑलआउट हो चुकी हैं। इनमें न्यूजीलैंड भी शामिल है। उसे अफगानिस्तान ने दूसरी पारी में 75 रन के स्कोर पर ही समेट दिया था। दूसरी पारी में खराब बैटिंग के कारण टूर्नामेंट में यहां का ओवरऑल औसत स्कोर महज 112 रन है।