Video: देवास में 14 साल के बच्चे का कारनामा, बाइक वाले को कुचल फिर कार दीवार तोड़ते हुए सीधे घर में घुसा दी!

840

Video: देवास में 14 साल के बच्चे का कारनामा,देवास में बाइक वाले को कुचल फिर कार दीवार तोड़ते हुए सीधे घर में घुसा दी!

                      मेरा बेटा तो चलाएगा, जो करना है कर लो- बच्चे की मां 

मध्यप्रदेश में देवास के सिविल लाइन इलाके में 14 साल का किशोर कार चलाना सीख रहा था। उसने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर दीवार तोड़कर घर में घुस गया।

देवास ;मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 14 साल का नाबालिग लड़का अपनी मां की हुंडई क्रेटा कार चलाते हुए सड़क पर हादसा कर बैठा. नाबालिग ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर कार दीवार तोड़ते हुए सीधे घर में घुसा दी. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बाल-बाल बची बाइकवाले की जान

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का तेज रफ्तार में क्रेटा चला रहा था. अचानक उसने नियंत्रण खो दिया और सामने से जा रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार कई फीट दूर जा गिरा. गनीमत रही कि उसकी जान बच गई, हालांकि उसकी बाइक पूरी तरह टूट गई.

जिस व्यक्ति के मकान की दीवार टूटी वे बच्चे पर भड़के और खरीखोटी सुनाई। इसी बीच बच्चे के स्वजन भी पहुंचे। दोनों के बीच बहस हुई। बाद में आसपास के लोगों ने समझाइश दी और मामला शांत करवाया। बाइक सवार को भी समझाया और घर भेजा। थाने में भी किसी तरह की शिकायत नहीं की।

स्थानीय लोगों के अनुसार, कार चला रहा लड़का नाबालिग था और उसकी मां मौके पर मौजूद थी. दावा है कि जब लोगों ने सवाल किया कि इतने छोटे बच्चे को गाड़ी चलाने क्यों दी तो महिला ने हैरान करने वाला जवाब दिया. मां ने कहा, ”मेरा बेटा तो चलाएगा, जो करना है कर लो.” यह बयान सुनकर वहां मौजूद लोग गुस्से में आ गए.

Viral Video: जब अचानक बंदर ने नोट बरसाना शुरू किया