Video Controversy : अधिकारी के गिलास लेकर झूमते वायरल Video पर कांग्रेस और भाजपा भिड़े

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी अधिकारी का बचाव किया

1673

 

Indore : सोशल मीडिया पर वायरल हुए इंदौर के एक अधिकारी के वीडियो को लेकर कांग्रेस और भाजपा में जंग छिड़ गई। हाथ में गिलास लेकर झूमते इस अधिकारी के बारे में कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने टिप्पणी की थी कि वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी को कोरोना की चिंता नहीं है। वे फॉर्म हाउस में शराब पार्टी कर रहे हैं। इसके जवाब में भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने पलटवार किया कि कांग्रेस ने एक अधिकारी के निजी जिंदगी पर टिप्पणी की है। उन्होंने इसे उनकी जाति पर हमला बताते हुए ये भी दावा किया कि ये अधिकारी शराब नहीं पीते।

कांग्रेस ने फिर जवाबी वीडियो जारी कर भाजपा के आरोपों को गलत बताया। उधर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) ने भी अधिकारी का बचाव किया है।

इंदौर में बुधवार से एक वायरल वीडियो बहुत मजे लेकर देखा जा रहा है। इस वीडियो में इंदौर के स्वास्थ्य विभाग के एक जिम्मेदार अधिकारी हाथ में गिलास लेकर ‘बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे’ गाने पर ठुमकते दिखाई दे रहे हैं। उनके गिलास में शराब है या कुछ और भरा हुआ है, इस बात का तो खुलासा नहीं हुआ! ये वीडियो कहाँ का है, ये भी स्पष्ट नहीं है। इस वीडियो के चर्चा में आने का कारण यह है कि वे इंदौर के CMHO हैं, जो कोरोना संक्रमण के दौर में एक जिम्मेदार अधिकारी हैं।

 

इस वीडियो पर कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भी बुधवार रात टिप्पणी की। उन्होंने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी को कोरोना की चिंता नहीं है। वे फॉर्म हाउस में शराब पार्टी कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने लिखा ‘जब इंदौर में 2 हजार से अधिक कोरोना के केस रोज निकल रहे हैं। ऐसे में निश्चिंत होकर कोई अधिकारी कैसे इस तरह का काम कर सकता है। बगैर मास्क के, नाइट कर्फ्यू के दौरान, शराब का गिलास हाथ में लेकर ठुमके लगा रहे, यह अधिकारी शायद शिवराज सरकार की नई शराब नीति का स्वागत कर, ख़ुशी का इजहार कर रहे हैं …!’

जबकि, CMHO का कहना है ‘वे शराब नहीं पीते। यह सिर्फ फैमिली कार्यक्रम था। मेरे बच्चे बाहर से आए थे। उसी की पार्टी रखी थी। मैं शराब नहीं पीता। यह किसी ने जानबूझकर किया है।’

भाजपा प्रवक्ता का कांग्रेस पर हमला

इसके जवाब में गुरुवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने एक वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी का बचाव करते हुए कहा कि कांग्रेस ने उनके पारिवारिक प्रसंग का वीडियो जारी करके गलत किया है। भाजपा प्रवक्ता ने CMHO बीएस सैत्या की जाति की भी बात करते हुए कांग्रेस को दोषी ठहराया। यह भी कहा कि बीएस सैत्या शराब नहीं पीते!

 

कांग्रेस ने फिर जवाब दिया

इसके जवाब ने कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने फिर एक वीडियो जारी कर भाजपा प्रवक्ता को नसीहत दी कि वे पार्टी का पक्ष देखें, वे सरकार के प्रवक्ता नहीं हैं। साथ ही सलूजा ने यह भी दावा किया कि हमारे पास वीडियो से जुड़ी सभी जानकारियां हैं कि ये वीडियो कब का है, कहाँ का है और किस प्रसंग का है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर न तो अधिकारी का नाम उजागर किया था और न शराब का जिक्र किया था।

 

IMA भी पक्ष में उतरा

इसके अलावा डॉक्टरों के संगठन IMA ने भी अपना पक्ष रखा कि CMHO इंदौर डॉ भूरेसिंह सैत्या का ये 3 माह पुराना पारिवारिक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इसका विरोध एवं मजाक बनाया जा रहा है। वे एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल थे। इस तरह उनके पारिवारिक कार्यक्रम के वीडियो को वायरल कर उनका सोशल मीडिया में मजाक बनाना उनकी निजता का हनन है। IMA इंदौर, MGM एलुमनाई एसोसिएशन इंदौर डॉ भूरेसिंह सैत्या के साथ है और लोगों से अपील करता है, कि किसी के निजी जीवन पर टिप्पणी करने से बचे। डॉ सैत्या बहुत ईमानदार और मेहनती अधिकारी हैं और कोरोना की दूसरी लहर में उन्होंने बहुत अच्छी तरह से व्यवस्थाओं को संभाला था।

IMA की मूल अपील 

CMHO इंदौर डॉ भूरेसिंह सेतिया का 3 माह पूर्व का पारिवारिक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इसका विरोध एवं मजाक बनाया जा रहा है।
डॉ सेतिया एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल थे।
इस तरह उनके पारिवारिक कार्यक्रम के वीडियो को वायरल कर उनका सोशल मीडिया में मजाक बनाना उनकी निजता का हनन है।
IMA इंदौर, Mgm एलुमनाई एसोसिएशन इंदौर डॉ भुरेसिंह सेतिया के साथ है एवं लोगों से अपील करता है कि किसी के पर्सनल जीवन पर टिप्पणी करने से बचे।
डॉ सेतिया बहुत ही ईमानदार और मेहनती अधिकारी हैं और कोरोना की दूसरी लहर में उन्होंने बहुत अच्छी तरह से व्यवस्थाओं को संभाला था।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

आय एम ए अध्यक्ष डॉ सुमित शुक्ला
आय एम ए सचिव डॉ मनीष माहेश्वरी
एमजीए एलुमनाई अध्यक्ष डॉ शेखर राव
एमजीएम एलुमनाई सचिव डॉ संजय लोंढे