VIDEO :गयाजी में मंच पर गिरे पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बैठते समय किसी ने खींच ली कुर्सी

750

VIDEO गयाजी में मंच पर गिरे पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बैठते समय किसी ने खींच ली कुर्सी

बिहार में गयाजी के शेरघाटी में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में जब पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बैठने लगे तो किसी ने पीछे से कुर्सी पीछे खींच दी।गयाजी के शेरघाटी में सोमवार को एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमे पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पहुंचे थे. स्वागत के बाद मंच पर लगी कुर्सी पर जैसे हीं अश्विनी चौबे बैठने गए की वह गिर गए. जिसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पीछे खड़े व्यक्ति ने कुर्सी खींच ली कुर्सी

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि अश्विनी चौबे जैसे हीं बैठने के लिए कुर्सी पर बैठने का प्रयास ही कर रहे थे, तभी पीछे खड़े एक व्यक्ति ने कुर्सी खींच ली जिसके बाद अश्विनी चौबे ने अपना संतुलन खो दिया और मंच पर गिर पड़े. इस दौरान मंच पर बैठे नेता हंसते नजर आए. हालांकि लोगों ने उन्हें तुरंत संभाला और उठा कर कुर्सी पर बैठाया. गिरने के कारण अश्विनी चौबे को हल्की चोट भी आई.

अश्विनी चौबे ने साधा लालू यादव पर निशाना

इसके बाद एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अश्विनी चौबे ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि रेलवे की जमीन हड़पने वाला, चारा खाने वाला पप्पू के साथ मिलकर सीएम का सपना देख रहे है जो पूरा नहीं होगा. बिहार की जनता ने इन दोनों को पहचान चुकी है. इनके झांसे में कोई आने वाला अब नहीं है. जमीन का फर्जीवाड़ा करने वाला को चोर नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे.

बता दें कि शेरघाटी इलाके में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस मौके पर जहां एक तरफ एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे, वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे. बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर एनडीए के घटक दल कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटे हैं, जहां कोई ना कोई घटना अचानक हो रही है. 

इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैसे ही चौबे बैठने वाले थे, किसी ने उनकी कुर्सी खींच ली और वह धड़ाम से गिर पड़े। सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गया। कई लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।कुछ लोग इसे जानबूझकर किया गया काम बता रहे हैं तो वहीं कई लोग इसे महज एक हादसा मान रहे हैं।बिहार में आने वाले चुनावों से पहले इस घटना ने राजनीतिक हलचल को और तेज कर दिया है। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं को एकजुट करना और चुनावी रणनीति पर चर्चा करना था। लेकिन चौबे के स्टेज पर गिरने की घटना ने कार्यक्रम की पूरी चर्चा अपने नाम कर ली। अब देखना यह होगा कि भाजपा और एनडीए इस घटना को किस तरह से संभालते हैं और आगे इसकी क्या राजनीतिक परिणति निकलती है।

 

कौन हैं अश्विनी चौबे?: अश्विनी चौबे बिहार बीजेपी के कद्दावर नेता हैं. वह भागलपुर से कई बार विधायक और बक्सर से सांसद रहे हैं. राज्य की नीतीश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. 72 वर्षीय चौबे को 2024 लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला था. जिस वजह से काफी समय तक नाराज भी दिखे लेकिन हाल के दिनों में वह लगातार कार्यकर्ता सम्मेलनों में शामिल हो रहे हैं.