
Video: सबसे पहली लाड़ली बहना तो मैं ही हूं- उमा भारती ने CM शिवराज से कहा
भोपाल: मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि सबसे पहली लाड़ली बहना तो मैं ही हूं। उमा ने यह बात तब कही सीएम शिवराज उनसे आज सुबह उनके निवास पर मिलने पहुंचे थे।
आज का दिन मेरी "लाड़ली बहनों" का दिन है…
इस ऐतिहासिक दिन पर मैंने अपनी आदरणीय दीदी @umasribharti जी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि सबसे पहली लाड़ली बहना तो मैं ही हूं। pic.twitter.com/p3FcW20MAy
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 10, 2023

CM ने कहा कि आज का दिन मेरी “लाड़ली बहनों” का दिन है।
इस ऐतिहासिक दिन पर मैंने अपनी आदरणीय दीदी उमा भारती का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि सबसे पहली लाड़ली बहना तो मैं ही हूं।





