Video: सबसे पहली लाड़ली बहना तो मैं ही हूं- उमा भारती ने CM शिवराज से कहा

1175

Video: सबसे पहली लाड़ली बहना तो मैं ही हूं- उमा भारती ने CM शिवराज से कहा

भोपाल: मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि सबसे पहली लाड़ली बहना तो मैं ही हूं। उमा ने यह बात तब कही सीएम शिवराज उनसे आज सुबह उनके निवास पर मिलने पहुंचे थे।

IMG 20230610 WA0051

 

CM ने कहा कि आज का दिन मेरी “लाड़ली बहनों” का दिन है।
इस ऐतिहासिक दिन पर मैंने अपनी आदरणीय दीदी उमा भारती का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि सबसे पहली लाड़ली बहना तो मैं ही हूं।