VIDEO : शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं कंगना रनौत? देखें वीडियो

1006

VIDEO : शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं कंगना रनौत? देखें वीडियो

पिछले कुछ महीनों में कई स्टार अभिनेता-अभिनेत्री शादी के बंधन में बंध चुके हैं वहीं बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत भी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कंगना रनौत पैपराजी को शादी में इनवाइट करती नजर आ रही हैं। हालांकि कंगना से पूछा गया कि क्या शादी की ये खबर सच है? जिस पर उन्होंने जवाब दिया, “आप लोग खबर फैलाते हो, मैं तो सिर्फ खुशखबरी देती हूं।” इसके बाद वह सभी को शादी में आमंत्रित करता है, लेकिन अपनी शादी में नहीं बल्कि टीकू और शेरू की शादी में। पपराज़ी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि टीकू और शेरू कौन हैं।

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पपराजी कंगना रनौत की शादी की बात करते नजर आ रहे हैं। पैपराजी कह रहे हैं कि कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ को गेंदे के फूल और लाइट से सजाया गया है। हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि क्या वह शादी कर रही है? उसका दिल किसने चुराया? इसी बीच कंगना रनौत की कार आती है और पपराज़ी से घिर जाती है। कंगना रनौत का यह वीडियो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ के प्रमोशन के लिए है। इस क्लिप के जरिए प्राइम वीडियो ने बताया है कि फिल्म का ट्रेलर कल यानी 14 जून 2023 को रिलीज किया जाएगा। क्लिप को साझा करते हुए, प्राइम वीडियो ने इसे कैप्शन दिया – “गुड न्यूज मिल गई हो तो आ जाए फिर, ट्रेलर कल होगा।”

बता दें कि ‘टिकू वेड्स शेरू’ 23 जून को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म से अवनीत कौर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म को कंगना रनौत ने प्रोड्यूस किया है जबकि साई कबीर ने डायरेक्ट किया है।