
Video Monitering: सरकारी अस्पतालों में होगी डॉक्टरों की मॉनिटरिंग, वीडियो कॉल कर जांचेंगे लोकेशन
भोपाल। मरीजों की शिकायत रहती है कि सरकारी अस्पतालों में दोपहर में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं रहता। दिन में कोई मरीज जाए तो उन्हें बिना इलाज के ही लौटना पड़ता है।
अब मरीजों को ऐसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर दिन में भी ओपीडी में ही मिलेंगे। इसके लिए उनकी वीडियो मॉनीटरिंग की जाएगी।
दरअसल, जिला स्वास्थ्य विभाग ने दोपहर में डॉक्टरों की उपस्थिति को अनिवार्य करने के लिए डॉक्टरों को वीडियो कॉल करने का निर्णय लिया है। इसके लिए एक टीम तैयार की गई है। टीम के सदस्य दोपहर में किसी भी समय किसी भी डॉक्टर को वीडियो कॉल कर उनकी लोकेशन जाचेंगे। अगर डॉक्टर अस्पताल के बाहर मिलते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि कार्रवाई किस स्तर की होगी, ये अभी तय नहीं है। यह पहला मौका है जब वीडियो कॉल कर डॉक्टर की लोकेशन की पड़ताल की जाएगी।
लगातार मिल रही थी शिकायतें
मालूम हो कि सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का समय सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक है। लेकिन जिला अस्पताल सहित ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में भी कई डॉक्टर दोपहर एक बजे के बाद अस्पताल से चले जाते हैं। बीते दिनों सीएमएचओ द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में भी यह बात सामने आई थी।
बाहर हैं तो देने होंगे पर्याप्त कारण
इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों को ओपीडी के अलावा कोर्ट ड्यूटी, शिविर, सरकारी योजनाएं और अभियान जैसे 19 तरह के कार्य भी करना पड़ता है। ऐसे में अगर कोई डॉक्टर ओपीडी टाइम में अस्पताल में मौजूद नहीं है तो उन्हें बाहर जाने के पर्याप्त कारण बताने होंगे।





