महाकाल मंदिर में फिल्मी गाने पे डांस करते वीडियो हुआ वायरल

महिलाएं निजी सुरक्षा कंपनी की महिला गार्ड

1491

महाकाल मंदिर में फिल्मी गाने पे डांस करते वीडियो हुआ वायरल

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा का जिम्मा मंदिर प्रबंध समिति ने निजी सुरक्षा कंपनी KSS के हाथों में दे रखा है । जिसमें कई महिला कर्मचारी भी कार्यरत है। ड्यूटी के दौरान महाकालेश्वर मंदिर में महिला सुरक्षा कर्मचारी का फिल्मी गाने पर डांस करते वीडियो वायरल हुआ है । विडियो वायरल होने की खबर लगते ही एडीएम संतोष टैगोर ने मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी को दिए हैं।

पहले भी मंदिर के गर्भगृह में दर्शन करते एवं मंदिर परिसर में डांस करते हुए फिल्मी गानों से भरे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिसके चलते मंदिर के गर्भगृह में मोबाईल ले जाना प्रतिबंधित कर दिया गया एवं संबंधितो पर कार्रवाई की गई थी । अब पुनः मंदिर की सुरक्षा एजेंसी से जुड़ी कर्मचारियों का वीडियो वायरल हुआ है जिसकी जांच की जा रही है।