HDFC बैंक में कार्यरत कर्मचारी की मौत का वीडियो वायरल,CPR से भी नहीं हुआ फायदा !

1170

HDFC बैंक में कार्यरत कर्मचारी की मौत का वीडियो वायरल,CPR से भी नहीं हुआ फायदा !

इन दिनों लोगों को अचानक कार्डियक प्रोब्लम हो रही है .कई लोगों को डांस करते हुए अटैक आ रहा है ,तो कई लोगों को चलते चलते .एक विडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें एक बैंक कर्मचारी को हुई कार्डियक समस्या के चलते बैंक में ही काम करते अटैक आगया और उनकी मौत हो गई .

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बैंक में कई कर्मचारी एक साथ बैठे हुए हैं और कई ग्राहक भी बैंक में मौजूद दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच एक कर्मचारी बेसुध होने लगा। देखते ही देखते उसकी गर्दन पीछे की ओर लटक गई।हालांकि उसके बगल में ही बैठे अन्य कर्मचारियों को आभास ही नहीं हुआ कि उसके सहकर्मी कोई प्राब्लम हुई है।

कुछ देर बाद बगल में बैठे एक शख्स की निगाह उस पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत इसे उठाने की कोशिश करने लगा लेकिन शायद तब तक देर हो चुकी है। वहां मौजूद लोग तुरंत उसे सीपीआर देने लगे, चेहरे कर पानी छिड़का गया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।

मृतक  HDFC बैंक में काम करते थे ।  आए हार्ट अटैक के वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग सन्न रह गए।

:रील बनाने के चक्कर में लड़की का खतरनाक स्टंट, हवा में उछलने और नीचे गिरने का वीडियो वायरल

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। हममें से कौन कब अपनों को खो दे इसका अब भरोसा नहीं। अच्छे खासे फिट लोगों को अटैक आ रहे हैं ये बेहद डरावना है। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये कितना डरावना है, अस्पताल तक पहुंचने का वक्त नहीं मिल रहा है। एक ने लिखा सरकार को इसको गंभीरता से लेना चाहिए। ये बहुत गंभीर मामला होता जा रहा है।

Viral on Social Media: दो लड़कियों के वाहन से गिरकर घायल होने के बाद,स्कूल वैन के चालक गिरफ्तार