

Video of Inhumanity: 77 साल के वृद्ध दंपत्ति मरीज से डॉक्टर ने की मारपीट और घसीटते हुए चौकी तक ले गए
छतरपुर: जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा 77 वर्षीय वृद्ध के साथ मारपीट एवं घसीट कर बाहर फेंकने का वीडियो सामने आया है। जहां डॉक्टर द्वारा बड़ी निर्दयता से जानवरों की तरह घसीटकर मारते पीटते लाया जा रहा है और चौकी के अंदर धकेल देता है। चौकी में भी पुलिस द्वारा अपराधियों की तरह वृद्ध से सुलूक किया जाता है। पीछे-पीछे वृद्ध की पत्नी रोती हुई अपने पति को बचाने की गुहार लगाती आती है।
उक्त घटना और VIDEO बीते 17 अप्रैल 2025 लगभग 11:42 बजे छतरपुर जिला अस्पताल का है जहां 77 वर्षीय एक वृद्ध को डॉक्टर मिश्रा द्वारा अपने 14 नंबर चेम्बर में मारपीट के बाद घसीटते हुए चौकी तक लाया जाता है और धक्के देकर अस्पताल पुलिस चौकी में धमकाते हुए बंद कर दिया जाता है। वहां भी उससे अपराधियों जैसा सुलूक किया जाता है।
●जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार प्रशासन से अपील…
वीडियो को जिले के जनप्रतिनिधि, नेता, जिम्मेदार अधिकारी, कलेक्टर और SP सहित CMHO, सिविल सर्जन, RMO देखें इस घटना की हकीकत बयां करता यह वीडियो।
लोगों का आरोप है कि जिला अस्पताल में आए दिन डॉक्टरों की लापरवाही और गुंडागर्दी देखने को मिलती है। डॉक्टर स्टाफ अपनी यूनिटी (गुंडागर्दी भरी एकता) के बल पर प्रशासन को भी मात देने की कोशिश करते हैं। सरेआम होने वाली अभद्रता और गुंडई में से कुछ ही निकलकर सामने आ पाती हैं। अगर यह वीडियो ना बनता तो किसी को भी इस अमानवीयता और गुंडई का विश्वास भी नहीं होता।