आईएएस अफसर की नई नवेली दुल्हन का ‘अब बावरा हुआ मन’ पर वीडियो

3144

आईएएस अफसर की नई नवेली दुल्हन का ‘अब बावरा हुआ मन’ पर वीडियो

आईएएस अफसर अतहर आमिर खान (Ias Athar Aamir Khan) की नयी नवेली दुल्हन  डॉ      महरीन काजी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में महरीन काजी (Mehreen Qazi) ने
खूबसूरत सा मल्टी कलर का सूट पहन रखा है. इसी के साथ वे खूबसूरत पोज देती हुई नजर आ रही है.

mehreen kji 1200x711 1

 

आईएएस अफसर अतहर आमिर खान (Ias Athar Aamir Khan) की बेगम डॉ महरीन काजी सोशल मीडिया पर लगातार फोटोज और वीडियोज शेयर कर खूब तारीफें बटोर रही हैं. इसी के साथ तस्वीरें सांझा करते ही मिनटों में ये इंटरनेट पर वायरल हो जाती हैं.

images 4 6

 

महरीन का कैलाश खेर के गाने पर ‘अब बावरा हुआ मन’ पर बनाया हुआ यह वीडियो चंद मिनटों में वायरल हो गया है. लोगों उनके इस वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं और ढेरों कमेंट कर रहे हैं.

अब तक वीडियो पर 25 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. बता दें कि आईएएस टीना डाबी से तलाक के बाद आईएएस अफसर अतहर आमिर खान ने 1 अक्टूबर को कश्मीर की रहने वाली डॉक्टर महरीन काजी से शादी की थी. महरीन काजी पेशे से डॉक्टर हैं और वर्तमान में दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में कार्यरत हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

Kissa-A-IAS:टीना डाबी के बाद एक और खूबसूरत IAS की दूसरी शादी चर्चा में 

IAS Officer Removed From Post: ED की गिरफ्त में आए IAS अधिकारी को सरकार ने पद से हटाया