VIDEO: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में नन्हे मेहमानों की तस्वीर आई सामने, कुछ माह पहले जन्मे शावक मां के साथ अठखेलियां करते कैमरे में हुए कैद

653

VIDEO: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में नन्हे मेहमानों की तस्वीर आई सामने, कुछ माह पहले जन्मे शावक मां के साथ अठखेलियां करते कैमरे में हुए कैद

नर्मदापुरम – एमपी के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में कुछ माह पहले जन्मे नए मेहमान शावको की तस्वीरे सामने आई है। 2 नन्हे शावक अपनी बाघिन माँ के साथ अठखेलियां करते नजर आए।

रोमांचित करने वाले इस नजारे को पेट्रोलिंग स्टाफ ने कैमरे में कैद किया।

वीडियो को एसटीआर ने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है कि पहली बार आज सुबह पेट्रोलिंग के दौरान स्टाफ को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के पर्यटन क्षेत्र में 3 बाघ शावकों के साथ एक बाघिन नजर आई। वही वीडियो में दो शावक मां के साथ अठखेलियां करते दिखाई दे रहे हैं जबकि तीसरा शावक अठखेलियां करते झाड़ियों की ओर जाने से कैमरे में कैद नहीं हो पाया।

WhatsApp Image 2023 10 21 at 11.20.10