
video: सचिन के पेट का पांच घंटे का ऑपरेशन, पेट से निकली 28 चम्मच 19 टूथब्रश और 2 पैन!
UP के हापुड़ की यह घटना आपको हैरान कर देगी।40 वर्षीय सचिन के पेट में दर्द हुआ तो चिकित्सकों ने एक्सरे कराया तो पेट में अजीब सी वस्तुए दिखाई दी। इसके बाद ऑपरेशन में 49 वस्तुएं निकली। चिकित्सकों ने बताया कि उन्होंने अपने करियर में ना तो ऐसा कोई ऑपरेशन किया और ना ही ऐसे किसी ऑपरेशन ( operation ) के बारे में कभी सुना था। रोगी के पेट के अंदर से निकली इतनी बड़ी संख्या में स्टील की चम्मचों और प्लास्टिक के ब्रशों को देखकर चिकित्सक भी हैरान हैं.
नशे के आदि एक युवक के पेट से ऑपरेशन करके चिकित्सकों ने 49 वस्तुएं निकाली। पांच घंटे तक चले इस ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने रोगी के पेट से स्टील की 28 चम्मच और 19 टूथ ब्रश के अलावा दो पैन समेत कुल 49 आइटम निकाले। पेट से निकली इन वस्तुओं को जब टेबल पर एक साथ रखा गया तो इन्हे देखकर चिकित्सक भी हैरान रह गए।
वीडियो में दिखाई दे रहे 28 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश और दो पैन है। ये सभी एक युवक के पेट के अंदर थे जिन्हें ऑपरेशन के जरिए निकाला गया है। बुलंदशहर में 40 साल का युवक सचिन नशे का आदी था जिससे घरवाले परेशान थे इसलिए नशे की आदत छुड़ाने के लिए उसे गाजियाबाद के नशा मुक्ति केंद्र पर भर्ती करवा दिया।
केंद्र में कुछ दिन रहने के बाद अचानक उसके पेट में भयंकर दर्द उठा तो परिवार उसे हापुड़ के देवनंदिनी अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने एक्सरे किया और एक्सरे देखकर उनके होश उड़ गए। इस पर डॉक्टर श्याम कुमार समेत 5 लोगों की टीम ने ऑपरेशन किया जो 5 घंटे चला। ऑपरेशन में ये सब निकला। मरीज अब ठीक है और घर पहुंच गया है।
बुलंदशर निवासी सचिन नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था। यह काफी नशा करता था जिसके बाद परेशान होकर परिवार वालों ने इसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवा दिया। माना जा रहा है कि नशा मुक्ति केंद्र में रहते हुए सचिन ने तनाव और गुस्से में चम्मच और टूथब्रश खा लिए। इन्हे खाने के बाद जब इसके पेट में दर्द हुआ तो पहले दवाई दी गई लेकिन जब दर्द बढ़ता गया तो इसे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने पहले एक्सरे और फिर सिटी स्कैन कराया तो पेट में कुछ अजीब सी वस्तुएं दिखाई दी। इसके बाद सचिन को ऑपरेशन की सलाह दी गई। हापुड़ के देवनंदनी अस्पताल में चिकित्सकों ने जब ऑपरेशन के दौरान इसका पेट खोला तो हैरान रह गए। सबसे पहले मैटल की एक चम्मच निकली लेकिन इसके बाद तो जैसे लाइन लग गई।





