VIDEO Seoni Pench Tiger Reserve- Tiger Crosses Near Tourist Vehicles: सैलानियों की सांसें थमी….

पेंच टाइगर रिजर्व के रूखड़ बफर जोन का मामला..

1349

Bhopal: मध्यप्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के रुखड़ बफर जोन में सैलानियों को सफारी के दौरान करीब से बाघ देखने को मिला। जिसे देख सैलानी रोमांचित तो हुए लेकिन एक पल के लिए उनकी सांसे भी थम गई थी।

सैलानियों ने इस दौरान बाघ के विचरण को अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

 

रूखड़ बफर क्षेत्र में आने वाले सैलानियों को प्रतिदिन बाघ देखने को मिल रहा है। इसकी हरकतों का नजारा देख सैलानी काफी रोमांचित हो उठते हैं। बाघ सैलानियों की खड़ी जिप्सियों के पास से सड़क को पार करते हुए घनी झाड़ियों में चला गया।

रुखड़ बफर जोन में कुरई सिवनी समीपस्थ जिले व अन्य राज्यों से आए सैलानियों को यह नजारा अक्सर देखने को मिल जाता है।