Video: Viral:केंद्रीय मंत्री के बिगड़े बोल: सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के गालों से की

1711

डिंडोरी-केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के विवादित बोल का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के चिकने गाल से करते नजर आ रहे है। उनका कहना है सड़कें तो हेमा मालिनी के गाल जैसी चिकनी बन गयी है लेकिन गांव में पानी का संकट है।

 

उन्होंने कलेक्टर रत्नाकर झा को दिए निर्देश देते हुए कहा कि ठेकेदारों की बैठक कर सुनिश्चित करे कि सड़क निर्माण के दौरान पाइप लाइन को क्षति न पहुंचाए।

समनापुर विकासखण्ड के नान डिंडोरी गांव में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते।

दरअसल केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अमरपुर गांव में पंद्रह दिन ने पानी नहीं मिल रहा है। नल जल योजना बंद पड़ी है। सड़क निर्माण के ठेकेदार ने पाइप लाइन क्षति ग्रस्त कर दी है।