VIDEO VIRAL:Farmer slaps employee; किसान ने कर्मचारी को मारा थप्पड! जानिए क्या है पूरा मामला
झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
झाबुआ: झाबुआ जिले में पेटलावद की कृषि उपज मंडी मे उपार्जन केन्द्र पर एक कृषक द्वारा कर्मचारी को थप्पड मारने का विडीयो वायरल हुआ था। अधिकारी की शिकायत पर किसान व तीन अज्ञात पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन इस विडीयों मे आधा सच छुपाया गया है। सोशल मीडिया व खबरों मे थप्पड मारने वाले किसान को दिखाया(Farmer slaps employee), लेकिन किसान युनियन के नेता द्वारा उकसाने के दृश्य पर कुछ नहीं कहा गया।
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले की पेटलावद कृषि उपज मंडी मे उपार्जन केन्द्र पर 8 अप्रैल को एक किसान का अधिकारी के साथ उपज खरीदने को लेकर विवाद का VIDEO VIRAL हुआ था। यह विवाद कंपनी द्वारा किसान कीं फसल नहीं खरीदने पर हो रहा था।
वीडियो मे सफेद धोती कुर्ता पहने किसान ने अधिकारी को थप्पड मार दिया। थप्पड मारने के पीछे की सच्चाई(Farmer slaps employee) VIDEO शुरू होने के बाद 20 से 24 सेकंड के बीच दिखाई दे रही है, जिसमे कृषक नेता के उकसाने पर बुजूर्ग ने एक हाथ से इंतजार करने का इशारा करके आगे बडे ओर अधिकारी को थप्पड मार दिया।
सोशल मीडिया पर चली खबर मे किसानों की पीडा ओर उसके बाद मारा गया थप्पड(Farmer slaps employee) का दृश्य तो दिखाया, लेकिन किसान को उकसाने वाले दृश्य पर मौन रहे। घटना मे अधिकारी का पक्ष भी छुपाया गया।
इस कारण नहीं खरीदा किसान का गेहूं –
फरीयादी प्रवीण चौहान निवासी नौगावां (थांदला) द्वारा पेटलावद थाने मे 11 अप्रैल को किसान राजाराम आंजना पिता दशरथ आंजना निवासी करवड (पेटलावद) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। आवेदनकर्ता ने रिपार्ट मे लिखवाया है कि पेटलावद मंडी मे उपार्जन केन्द्र विपणन संस्था मे आरबीएस कंपनी की तरफ से सर्वेयर का काम करता है। दिनांक 7 अप्रैल को किसान राजाराम अपने ट्रेक्टर मे गेहूं बेचने के लिए मंडी मे लेकर आये थे।
जिनके गेहूं 8 अप्रैल को मंडी मे तुलवाने थे। उक्त गेहूं का डीएमओ द्वारा मान्य नहीं होना बताकर डीएमओ चले गए। उन्होंने बताया था कि किसान राजाराम के गेहूं खराब क्वालीटी के है। राजाराम ट्रेक्टर लेकर गेहूं तुलवाने आया तो मैने मना कर दिया। राजाराम व अन्य तीन चार किसान साथ मे आये व राजाराम ने मुझसे पूछा की मेरे गेहूं क्यों नहीं ले रहे हो। मैने राजाराम को बताया कि आपके गेहूं की क्वालीटी खराब है, इसलिए नहीं ले रहे है। इस बात को लेकर राजराम ने मुझे गाली गुप्ता कर थप्पड से मारपीट की। जिससे मुझे दाहिने गाल पर अंदरूनी चोंट लगी है। अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने किसान कि विरूद्व धारा 504, 323 मे मामला दर्ज कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि मप्र मे उपार्जन केन्द्रो पर उपज खरीदी को लेकर आए दिन किसान ओर अधिकारियों मे विवाद के मामले सामने आते है, इसमे प्रशासन को दोनो पक्षों की सुनकर विवाद को सुलझाना चाहिए। जिसमे किसान का भी नुकसान न हो ओर संबंधित एजेंसी को भी परेशानी का सामना न करना पडे।
Stock Market : शेयर बाज़ारों में गिरावट का रूख, सेंसेक्स और निफ़्टी घाटे में