
Video Viral on Social Media: कवर्धा जिले के वनांचल क्षेत्र नागवाही से एक ऐसी मार्मिक तस्वीर, विकास के दावों पर एक प्रश्नचिन्ह है!
छत्तीसगढ़ में कवर्धा से एक अत्यंत मार्मिक तस्वीर समाज के सामने सोशल मीडिया के इन्स्टा ग्राम पर वायरल हो रही है .छत्तीसगढ़ में कवर्धा जिले के गांव नगबाही के समरू सिंह इसी तरह अपनी पत्नी कपूर मरकाम को बाइक पर बांध कर ले जाते हैं। पत्नी को थाइराइड कैंसर है और उसके इलाज में सब कुछ बिक गया। लाखों का कर्ज चढ़ गया। रायपुर, दुर्ग, बैतूल और मुंबई तक इलाज करवाया। कुछ फायदा नहीं होता। जब पत्नी दर्द के मारे परेशान होती है तो बाइक पर बांध कर अस्पताल ले जाते हैं। जब वीडियो वायरल हुआ तो एक बार फिर रायपुर में भर्ती कराया गया है।.रेंगाखार क्षेत्र के नगवाही गांव का एक गरीब किसान अपनी कैंसर पीड़ित पत्नी को इलाज के लिए बाइक में लकड़ी की पटिया बांधकर ले जा रहा है। आर्थिक तंगी ने इनकी जिंदगी को जैसे थाम लिया हो—इलाज के लिए अब पैसे नहीं बचे.





