Video Viral: मोहनी बाघिन द्वारा अपने शावक को माकूल स्थान ले जाने वाला खास नजारा ..कान्हा से ..

6123

Video Viral: मोहनी बाघिन द्वारा अपने शावक को माकूल स्थान ले जाने वाला खास नजारा ..कान्हा से ..

भोपाल: एमपी के कान्हा नेशनल पार्क पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहा है वहीं लगातार पर्यटकों को बाघों के दीदार भी हो रहे है। पिछले कुछ दिनों पहले एक साथ एक ही दिन में पर्यटकों ने अलग अलग जगहों पर 14 बाघ देखे थे ..वहीं बाघिन नीलम को भी उसके एक शावक के साथ अठखेलियाँ करते देखा गया था ..इसी तरह से कल एक खास नजारा पर्यटकों को दिखाई दिया जिसमें बाघिन मोहिनी अपने हाल ही में जन्मे बच्चे के साथ देखी गई। जिसमें आप देख सकते है वह अपने नन्हे बच्चे को मुंह मे दबाकर एक माकूल सुरक्षित स्थान पर ले जा रही है।

बाघिन द्वारा जन्मे बच्चे को सुरक्षित स्थान या अन्य स्थान मे लें जाने का उद्देश्य अन्य जंगली जानवरों से खतरा होता हैं। इस खास नजारे को पर्यटकों ने देखा अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं।