Video: नेवले-सांप की लड़ाई में तीसरी एंट्री किसकी देखिये रोमांचक लड़ाई !

978

Video: नेवले-सांप की लड़ाई में तीसरी एंट्री किसकी देखिये रोमांचक लड़ाई !

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, आमतौर पर नेवले और सांप की दुश्मनी की कहानी और वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन इस बार इन दोनों के साथ इस लढाई में तीसरा जीव भी कूद जाता है जिससे यह लड़ाई ज्यादा रोमांचक हो जाती हैं .

सोशल मीडिया पर एक ऐसी लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया है कि कैसे कौआ, सांप और नेवले की आपस में लड़ाई हो रही है. सांप और नेवला तो हमेशा से ही एक-दूसरे के जानी-दुश्मन माने गए है, लेकिन इनकी लड़ाई में कौआ कहां से बीच में आ गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे पर लोग कई कमेंट्स भी कर रहे हैं.

वीडियो में देखा गया है कि सांप और नेवला आपस में लड़ाई कर रहे होते हैं, तभी बीच में कौआ आ जाता है. कौआ, जो आमतौर पर मांसाहारी होता है. वो इस लड़ाई का फायदा उठाने लगता है. वीडियो में आगे देखा गया कि कौआ सांप के आगे-पीछे घूमने लगता है, जिसके कारण सांप का पूरा ध्यान कौआ के ऊपर आ जाता है और वो अपनी और नेवले की लड़ाई को तो बिल्कुल ही भूल जाता है. वीडियो को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि जैसे कौआ सांप का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा हो, ताकि उसे नेवला मार दें.

आगे वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप अपना पूरा ध्यान कौआ पर लगा देता है और पीछे से चुपचाप नेवला आता है   और सांप को पकड़कर झाड़ियों में ले जाता है. इस वीडियो को देखकर तो ऐसा लगा कि कौआ कितना चालाक था,   जिसकी वजह से नेवला सांप को खींचकर ले गया. वीडियो को देखने के बाद ये साफ होता है कि असल जिदंगी में भी  हमारा दुश्मन हमारे सामने होता हैं, लेकिन बीच में घुसने वाले व्यक्ति से हमें ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए.

Horrifying Sinkhole Video: सड़क अचानक सिंक होल में समा गई, 3 गाड़ियां और बिजली का खंभा धंस गए !