Vidhan Sabha Committees: MP विधानसभा की 6 कमेटी गठित, 4 के अध्यक्ष इंदौर से जुड़े MLA

457
Assembly Committees

Vidhan Sabha Committees: MP विधानसभा की 6 कमेटी गठित, 4 के अध्यक्ष इंदौर से जुड़े MLA

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने आज 6 कमेटियों का गठन कर दिया है। इन 6 कमेटियों के गठन के संबंध में एक महत्वपूर्ण तथ्य सामने आया है कि इनमें से चार कमेटियों के अध्यक्ष इंदौर से जुड़े विधायक हैं।

विधानसभा की सबसे महत्वपूर्ण लोक लेखा समिति के सभापति धार जिले में बदनावर के विधायक भंवर सिंह शेखावत बनाए गए हैं जो मूल रूप से इंदौर के ही हैं। सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति की सभापति महू की विधायक उषा ठाकुर, स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज लेखा समिति के सभापति इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के विधायक रमेश मेंदोला और पिछड़े वर्गों के कल्याण संबंधी समिति के सभापति इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के विधायक महेंद्र हार्डिया बनाए गए हैं।

इसके अलावा प्राक्कलन समिति के सभापति विधायक अजय विश्नोई और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण संबंधी समिति के सभापति विधायक बिसाहू लाल सिंह को बनाया गया है।

देखिए इस संबंध में मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह द्वारा जारी पत्रक भाग 2

WhatsApp Image 2024 08 06 at 19.41.49

इस पत्रक में सभी 6 समिति के सभापति और उनके सदस्यों के नाम का विस्तार से उल्लेख किया गया है।