

Vidhansabha Session: MP में विधानसभा सत्र 10 मार्च से शुरू होगा, अधिसूचना जारी
भोपाल: MP में 16 वीं मध्य प्रदेश विधानसभा के 5 वें सत्र की अधिसूचना जारी हो गई है।
मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का पंचम सत्र 10 मार्च 2025 से शुरू होगा। 24 मार्च, 2025 तक यह सत्र चलेगा।
इस आशय की अधिसूचना आज विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस 15 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 9 बैठकें होंगी जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय कार्य संपादित किए जायेंगे।
विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 19 फरवरी, 2025 तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 6 मार्च ,2025 तक प्राप्त की जायेंगी जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण, नियम 267 – क के अधीन सूचनाएं विधानसभा में
4 मार्च ,2025 से कार्यालय में 11:00 से 4:00 तक प्राप्त की जावेंगी।
मध्यप्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का यह पंचम सत्र होगा।