19 दिसम्बर से हो सकता है विधानसभा शीत सत्र, सीएम शिवराज से मिले विस अध्यक्ष गौतम

631
आगामी विधानसभा सत्र में सदन में गूंजेगी नीति आयोग की रिपोर्ट और प्रदेश की गरीबी ...

19 दिसम्बर से हो सकता है विधानसभा शीत सत्र, सीएम शिवराज से मिले विस अध्यक्ष गौतम

भोपाल:विधानसभा का शीतकालीन सत्र अगले माह 19 दिसम्बर से शुरू हो सकता है। इस सत्र को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बीच चर्चा हुई है और जल्द ही इसका नोटिफिकेशन किया जाएगा। सत्र की अवधि इस बार भी छोटी ही रहने का अनुमान है।

मुख्यमंत्री निवास में गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सीएम शिवराज से मुलाकात की। बताया जाता है कि दोनों ही नेताओं के बीच मुलाकात के दौरान विधानसभा सत्र की तारीख को लेकर चर्चा हुई और सीएम ने इसके लिए अध्यक्ष से सहमति दी है। इसमें 15 दिसम्बर के बाद सत्र बुलाने के लिए कहा गया है और ऐसे में माना जा रहा है कि 19 दिसम्बर सोमवार से सत्र शुरू हो सकता है जो 22 या 23 दिसम्बर तक के लिए होगा। इस सत्र में अनुपूरक बजट समेत विधानसभा में लाए जाने वाले विधेयकों को पारित कराया जाएगा। बताया जाता है कि सीएम और विधानसभा अध्यक्ष के बीच मुलाकात के दौरान राजनीतिक मसलों पर भी चर्चा हुई है।