Vigilance Raid: डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार, घर से मिले थे 3 करोड़ रुपए नगद
भुवनेश्वर: पुलिस की विजिलेंस शाखा की छापेमारी में ओडिशा प्रशासनिक सेवा (OAS ) के डिप्टी कलेक्टर (Addl Sub Collector) के पद पर पदस्थ प्रशांत कुमार रौत (Prasant Kumar Rout) के घर और परिसरों से 3 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की नकदी रकम बरामद की गई है। ओडिशा विजिलेंस ने इस मामले में प्रशांत कुमार को आज गिरफ्तार कर लिया है।
देखिए ओडिशा विजिलेंस का ट्वीट-
Today,Sri Prasant Kumar Rout, Addl.Sub-Collector,Nawarangpur has been arrested by #Odisha #Vigilance in a DA case.DA worth Rs.5,21,09,659/-(506%) incl.1 multi storeyed bldg,Cash over Rs.3.02 Crores,Deposits Rs.92.34 Lakhs(including Rs. 38.64 Lakhs in 2 Benami Accts)etc.unearthed.
— Odisha Vigilance (@OdishaVigilance) June 24, 2023
उड़ीसा विजिलेंस के ट्वीट के अनुसार प्रशांत कुमार के परिसरों से कुल ₹5 करोड़ 21लाख रुपए से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है। जिसमें 3 करोड़ से अधिक नगद, ₹92 लाख के डिपॉजिट्स, एक मल्टीस्टोरीड बिल्डिंग और अन्य असेट्स शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओडिशा विजिलेंस टीम उस समय आश्चर्यचकित रह गई जब एक डिप्टी कलेक्टर के घर से करोड़ों रुपए की नोटों की गड्डियां बरामद की गई। इन साहब ने इतना पैसा बटोरा कि उसे गत्तों में भरना पड़ा। अब विजिलेंस शाखा यह पता लगा रही है कि साहब ने यह रकम किन-किन लोगों से और किन-किन कामों से कितनी कितनी रकम ली है।
Further updates on DA searches against Sri Prasant Kr Rout, Addl. Sub Collector, Nabarangpur by #Odisha #Vigilance: Approx Rs 2.25 Crore Cash from BBSR and Rs 77 lakh from Nabarangpur (Total approx Rs 3.02 Crores) recovered during searches. Counting in progress. Searches cntg. pic.twitter.com/Xq034C7DO8
— Odisha Vigilance (@OdishaVigilance) June 23, 2023
ओडिशा प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रशांत कुमार के भुवनेश्वर स्थित घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की है। प्रशांत कुमार नबरंगपुर जिले में डिप्टी कलेक्टर के तौर पर तैनात हैं।
बताया गया है कि जब सतर्कता शाखा के अधिकारी आरोपी अफसर के भुवनेश्वर में कनान विहार स्थित निवास पर पहुंचे तो उनकी पत्नी ने नकदी से भरे 6 गत्तों को पड़ोसी की छत पर फेंक दिए और उनसे रकम छिपाने का कहा। बाद में पड़ोसी के घर से सभी गत्तों को बरामद कर लिया और नगदी को गिनने के लिए गणना करने वाली कई मशीनों का इस्तेमाल किया गया।
विजिलेंस विभाग की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह राज्य में किसी भी सरकारी अधिकारी के यहां से सबसे ज्यादा नकद बरामदी का दूसरा मामला है।
बता दें कि इसके पहले अप्रैल 2022 में कार्तिकेश्वर राउल की संपत्तियों पर छापेमारी के दौरान तीन करोड़ 41 लाख रुपए नकदी बरामद किए गए थे। कार्तिकेश्वर गंजम जिले में लघु सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता के तौर पर तैनात थे।
यह भी बता दें कि जिन डिप्टी कलेक्टर के यहां से करोड़ों रुपए की संपत्ति मिली है, वे पूर्व में सन 2018 में एक पंचायत कार्यकारी अधिकारी से ₹1लाख की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे। उस वक्त वह सुंदरगढ़ जिले में BDO के पद पर पदस्थ थे।