Vijay Devarakonda : ‘लाइगर’ के हीरो ने आखिर ऐसा क्या कर दिया कि ट्रोल हो गए, फिर सफाई दी!

प्रेस कॉन्फ्रेंस में की ऐसी हरकत, जिसे देखकर लोग भड़क गए

1716

Mumbai : फिल्म कलाकारों की हरकतें ही कई बार उनके लिए मुसीबत बन जाती है। वे नहीं जानते कि वे जो कर रहे हैं, वो सही है या नहीं! बाद में उस हरकत पर लीपापोती करते हैं ,पर तब तक वे दर्शकों के निशाने पर आ जाते हैं ऐसा ही कुछ ‘लाइगर’ फिल्म के हीरो विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) के साथ मुंबई में फिल्म प्रमोशन की प्रेस कांफ्रेंस में हुआ।
साउथ के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। वे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) के प्रमोशन में लगे हैं। मुंबई में फिल्म के प्रमोशन के दौरान विजय देवरकोंडा ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। आलोचकों को जवाब देते हुए विजय देवरकोंडा ने अपना पक्ष भी रखा। विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) इसी महीने की 15 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होना है।
क्यों आए निशाने पर
विजय देवरकोंडा अपनी को स्टार अनन्या पांडे के साथ फिल्म ‘लाइगर’ के प्रमोशन के लिए मुंबई पहुंचे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने विजय से कहा कि मैंने फिल्म ‘टैक्सी वाला’ के दौरान आपका इंटरव्यू किया था। लेकिन, अब आप बहुत बड़े स्टार बन गए, में आपसे सवाल करने में झिझक रहा हूं।
इस पर विजय देवरकोंडा ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि चलिए फिर हम और आप कंफर्टेबल हो जाते हैं और यह कहते हुए विजय ने अपने पैरों को रिलैक्स मोड में सामने वाली टेबल पर रख लिया। साथ उस पत्रकार को भी विजय ने ऐसा करने को कहा! बस यही गलती थी, जो विजय देवरकोंडा के लिए मुसीबत बन गई। फिर तो सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। साथ ही उनकी फिल्म ‘लाइगर’ पर भी निशाना साध दिया।
विजय देवरकोंडा ने दिया जवाब
सोशल मीडिया पर इस हरकत के लिए ट्रोल किए जाने के बाद लाइगर स्टारर विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा कि ‘जब कोई शख्स आगे बढ़ता है तो लोग उससे टारगेट करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में हम ये लड़ाई लड़ते रहेंगे। लेकिन, आप ईमानदार हैं और सबका भला चाहते हैं, तो भगवान और लोगों का प्यार आपका साथ देगा।’