रास्ते पर विजेंदर ने एलियासु सुले को हराया

549

रायपुर: स्टार भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने यहां घाना के एलियासु सुले पर नॉकआउट जीत दर्ज करते हुए जीत के रास्ते पर वापसी की।मुक्केबाजी में भारत का पहला ओलंपिक और पुरुष विश्व चैंपियनशिप पदक दिलाने वाले विजेंदर ने सुले पर अपना दबदबा दिखाते हुए अपनी ताकत दिखाई। विजेंदर ने दूसरे दौर में विजयी झटका लगाया ।

36 वर्षीय बीजिंग ओलंपिक कांस्य पदक विजेता को घानियन को नाकआउट करने के लिए केवल पांच मिनट और सात सेकंड की आवश्यकता पड़ी जिसका अब तक 100 प्रतिशत नॉकआउट रिकॉर्ड था। यह विजेंदर की 13 वीं प्रो-बॉक्सिंग जीत है। पेशेवर सर्किट पर उनका एकमात्र नुकसान पिछले साल मार्च में हुआ था जब वह रूस के अर्तीश लोप्सन से हार गए थे।